ETV Bharat / state

सोनीपत के बाल विकास सदन में लड़के की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:31 PM IST

Boy death in sonipat Bal Vikas Sadan
सोनीपत के बाल विकास सदन में लड़के की मौत

सोनीपत के बाल विकास सदन में बुधवार रात को नाबालिग लड़के (Boy death in sonipat) की मौत हो गई. जीआरपी थाना पुलिस उसे 8 दिन पहले ही यहां छोड़कर गई थी. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

सोनीपत: शहर के एटलस रोड पर स्थित बाल विकास सदन सोनीपत में छत से गिरने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. लड़का सदन की छत पर कैसे पहुंचा. इस बारे में सदन के कर्मचारियों को भी जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सदन में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है.

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को जीआरपी पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को निरुद्ध कर सोनीपत बाल विकास सदन भेजा था. जिसके बाद से वह बार-बार यहां से जाने की बात कह रहा था. वह बुधवार देर रात बाल विकास सदन की दूसरी मंजिल से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सोनीपत और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: सूबे में अब नहीं होगा पेपर लीक! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनाई ये नई तकनीक

इनके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी सदन में पहुंचे. पुलिस ने नाबालिग लड़के के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बाल विकास सदन में तैनात अधिकारी सुमन ने बताया कि 22 जनवरी को यह लड़का बाल विकास सदन में आया था. इसे जीआरपी पुलिस सोनीपत यहां लेकर आई थी. पूछताछ के दौरान यह बार-बार अपना एड्रेस बदल रहा था. लड़का बुधवार रात को अन्य बच्चों के साथ खाना खाकर सो गया था.

पढ़ें: रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग: IMT के ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी व उसका साथी घायल, बदमाश CCTV कैमरे में कैद

उन्होंने बताया कि वह रात को टीवी भी देख रहा था. लड़का छत पर कैसे पहुंचा, इस बारे में पता नहीं चल सका है. लड़का यहां से भागने का प्रयास कर रहा था या नहीं, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. घटनास्थल पर प्लास्टिक का पाइप भी टूटा हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि लड़का पाइप के सहारे नीचे उतरना चाह रहा हो, इसी दौरान वह टूट गया और लड़के की नीचे गिरने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.