ETV Bharat / state

सोनीपतः किले में तब्दील राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, दिल्ली कूच से पहले यहीं रुकेंगे किसान

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:09 AM IST

ईटीवी भारत हरियाणा ने बुधवार रात करीब 9 बजे राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का जायजा लिया और पता लगाने की कोशिश की कि यहां सुरक्षा व्यवस्था के कैसे इंतजाम हैं.

Security tightened on Rajiv Gandhi Education City
Security tightened on Rajiv Gandhi Education City

सोनीपत: गुरुवार को देशभर के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले किसान सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में इकट्ठा होंगे. यहां इकट्ठा होने के बाद किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे.

किसानों के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम कैसे हैं? ये जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा की टीम रात लभगभ 9 बजे राजीव गांधी एजुकेशन सिटी पहुंची.

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में रात के वक्त भी पुलिसकर्मी डटे मिले, हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया. लेकिन किसानों के आगमन से पहले राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में सुरक्षा कड़ी दिखी. दिन में भी एडीजीपी कम आईजी रोहतक रेंज संदीप खिरवार राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का दौरा करके गए थे.

ईटीवी भारत हरियाणा ने रात 9 बजे के करीब राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

दो पड़ाव के बाद दिल्ली कूच करेंगे किसान

राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में पुलिस ने वॉटर कैनन, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. बता दें कि किसान आंदोलन के दो पड़ाव होंगे. पहला पड़ाव सोनीपत का मुरथल होगा. जहां दूसरे राज्यों से आए किसानों का हरियाणा के किसान स्वागत करेंगे. यहां खाने पीने की व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें- रात के वक्त दिल्ली कूच कर सकते हैं किसान, जींद प्रशासन ने पत्थर डालकर रोड किए सील

इसके बाद दूसरा पड़ाव सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का होगा. राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में देशभर के किसान इकट्ठा होंगे. यहां भी किसानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था होगी. इसके बाद यहां किसान आंदोलन की अंतिम रूपरेखा तैयार करेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.