ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर भड़के सफाई कर्मचारी, राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का किया ऐलान

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 10:25 PM IST

sanitary workers of haryana
अपनी मांगों को लेकर भड़के सफाई कर्मचारी

सफाई कर्मचारियों ने कई मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाली 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सभी वर्ग के कर्मचारी हड़ताल में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे.

सोनीपतः हरियाणा में सफाई कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने का मूड बना लिया है. इसके लिए सफाई कर्मचारियों ने 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज का समर्थन करने का ऐलान किया है. इसके लिए आज गोहाना में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के गेट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने नगर परिषद अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार अपने वादों से मुकरती आ रही है जिसके चलते कर्मचारियों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़ा जनआंदोलन करेंगे.

अपनी मांगों को लेकर भड़के सफाई कर्मचारी

ये हैं सफाई कर्मचारियों की मांगेंः

  • कच्चे कर्मचारियों को पका करें
  • समान काम समान वेतन
  • खाली पड़े पदों पर जल्दी भर्ती

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर लेंगे हिस्सा
इसके अलावा और भी कई मांगों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाली 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सभी वर्ग के कर्मचारी हड़ताल में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मचारियों का डिप्टी CM से सवाल, 'पहले निजीकरण का विरोध, अब क्या है दुष्यंत का स्टैंड?'

गोहाना में 5 कमेटियों का गठन
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए गोहाना में पांच कमेटी बनाई गई है जो गोहाना के सभी गांव में जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे. इसके अलावा 8 तारीख को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उनके साथ शामिल होने के लिए ग्रामीणों का सहयोग भी मांगेगे.

Intro:8 जनवरी को होने वाले देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेंगे सफाई कर्मचारीBody:एंकर :- गोहाना में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के गेट पर इकठा होकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए नगर परिषद के अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा इस ,दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा सरकार लगातार अपने वादों से मुकरती आ रही है जिस के चलते कर्मचारीयो को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है इस दौरान कर्मचारियों से सरकार से मांग की की जल्द सरकार
कच्चे कर्मचारियों को पका करे ,सामान काम सामान वेतन ,खाली पड़े पदों को जल्द भर्ती करने की मांग की कर्मचारियों का कहा है की सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाली 8 जनवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान सभी वर्ग के कर्मचारी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लगे इस दौरान कर्मचारियों ने कहा हड़ताल को सफल बनाने के लिए गोहाना में पांच कमेटी बनाई गई है जो गोहाना के सभी गांव में जाकर सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे और 8 तारीख की हड़ताल में उनके साथ शामिल होने के लिए ग्रामीणों का सहयोग भी मांगेगे
बाइट :- सुरेश यादव कर्मचारी नेता
बाईट :- नरेश खण्डेवाल कर्मचारी नेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.