ETV Bharat / state

Road Accident In Sonipat: सोनीपत में प्राइवेट बस ने बुलेट को रौंदा, रोहतक के रहने वाले दो युवकों की मौके पर मौत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2023, 4:40 PM IST

Road Accident In Sonipat
सोनीपत में सड़क हादसा

Road Accident In Sonipat: सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निजी बस और बाइक की टक्कर से यह हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा. ताजा मामला सोनीपत के गांव रोहट से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक और निजी बस आपस में टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि बुलेट सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत गई. दोनों में से एक युवक गांव मोरखेड़ा निवासी शुभम था और दूसरा युवक सांपला का रहने वाला नितेश था.

हादसे का शिकार हुए दोनों युवक कोचिंग लेने के लिए घर से निकले थे. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Sonipat: तेज रफ्तार का कहर! दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के गांव सांपला का रहने वाला शुभम रोहतक स्थित वेटिकन इंस्टीट्यूट पर सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग करता था. वहीं, मोरखेड़ी का नितेश रोहतक स्थित ओरेन एकेडमी में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहा था. रोज की तरह मंगलवार को भी दोनों कोचिंग के लिए निकले थे. मृतकों के दोस्तों ने बताया कि शुभम और नितेश किसी काम के सिलसिले में सोनीपत जाने की बात कहकर रोहतक से निकले थे. दोनों गांव रोहट के पास पहुंचे तो निजी बस ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि शुभम और नितेश की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे डायल 122 में तैनात धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी. बाइक और बस दोनों की ही रफ्तार तेज बताई जा रही है. टक्कर के बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. दोनों ही युवक रोहतक के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सदर थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: चाचा ने 1 साल के मासूम की गला दबाकर की हत्या, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था भतीजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.