सोनीपत पुलिस ने रेलवे ट्रैक चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:04 PM IST

Railway track stealing gang caught in sonipat railway track seized by rpf police

करीब एक सप्ताह पूर्व सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास से रेलवे ट्रैक चुराने वाले गिरोह का (Railway track stealing gang in sonipat) पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. आरपीएफ पुलिस (rpf police) ने 3 बदमाशों को चोरी के रेलवे ट्रैक के साथ धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से एक कैंटर भी जब्त किया है.

सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक के नजदीक रखी रेलवे लाइन को चुराने के मामले में आरपीएफ पुलिस (rpf police) ने एक सप्ताह के अंदर ही 3 आरोपियों को (Railway track stealing gang in sonipat) गिरफ्तार कर लिया. वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार यह आरोपी रेलवे लाइन चोरी करने का काम करते हैं. आरपीएफ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रेलवे लाइनों को बरामद किया है.

पुलिस ने सोनीपत निवासी अरमान, साजिद और दीपक को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की 10 रेल लाइन बरामद हुई हैं. जिनकी लंबाई 4 से 8 फीट के करीब है. आरपीएफ (rpf police) इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने पिछले वर्ष भी रेलवे लाइन चोरी करना कबूल किया है. यह आरोपी रेलवे लाइन चोरी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पढ़ें: हरियाणा में मुर्गिंयां मारने पर केस दर्ज, मृत मुर्गिंयों का कराया पोस्टमार्टम, जिंदा की पुलिस कर रही देखभाल

पुलिस के अनुसार आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इन्होंने दोबारा रेलवे लाइन चोरी करने की वारदात करना शुरू कर दिया था. इस गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक कैंटर भी बरामद ​किया है. जिसे यह चोरी की रेलवे लाइन ले जाने में इस्तेमाल करते थे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें: सोनीपत में चोरों के निशाने पर रेलवे ट्रैक, अधिक वजन से गाड़ी पलटी तो भागे चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.