सोनीपत में HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, पहली बार CCTV कैमरों से होगी निगरानी

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:50 PM IST

Preparations for HTET exam completed in Sonipat police administration ready for HTET

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर सोनीपत प्रशासन ने तैयारियां पूरी (police administration ready for HTET) कर ली हैं. जिले में परीक्षा केंद्रों के साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है.

सोनीपत: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) आयोजित कराने को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे. प्रशासन ने ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं. एचटेट परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शहर के सोनीपत कांफ्रेंस हॉल में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी की अध्यक्षता में अध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में प्रशासन द्वारा जारी किए गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई. बैठक में परीक्षा अधीक्षक नियुक्ति के आदेश भी किए गए. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

पढ़ें: HTET परीक्षा में महिलाओं को मंगलसूत्र, बिंदी लगाने की छूट, सिख परीक्षार्थियों को भी राहत

पहली पारी में 6 हजार 851 और दूसरी पारी में 9 हजार 625 और तीसरी पारी में 4 हजार 66 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शहर में बाहर से आने वाले परीक्षा​र्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन द्वारा ट्रैफिक के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. इसके लिए 800 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें 100 महिला पुलिसकर्मी हैं.

पढ़ें: भगवान भरोसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड! HTET परीक्षा के सफल संचालन के लिए किया हवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.