ETV Bharat / state

आज सोनीपत में मारुति सुजुकी प्लांट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, 13 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:23 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सोनीपत में मारुति उद्योग समूह के नए प्लांट की आधारशिला रखने जा रहे हैं. वर्चुअल तरीके से होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. खरखौदा मारुति प्लांट हरियाणा में मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट होगा. इस आधारशिला से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. Maruti suzuki Plant in Sonipat.

lay foundation stone of kharkhoda maruti suzuki plant
खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की नींव रखेंगे पीएम मोदी

सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के सोनीपत में मारुति उद्योग समूह के नए प्लांट की आधारशिला (PM to lay foundation stone of Maruti suzuki plant) रखेंगे. पीएम मोदी सोनीपत के खरखौदा में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में मारुति-सुजुकी के संयंत्र की (maruti suzuki plant kharkhoda) नींव रखेंगे. इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में भी मारुति का प्लांट है. पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से हरियाणा में मारुति के तीसरे प्लांट की आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तमाम नेता और सांसद मौजूद (Foundation stone of Maruti Plant) रहेंगे.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (maruti suzuki plant in sonipat) ने कहा कि यह नींव का पत्थर हरियाणा की औद्योगिक प्रगति का नया आयाम साबित होगा. आज हरियाणा देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री हब बन चुका है. इस समय भारत में बनने वाली कारों का लगभग 50 प्रतिशत उत्पादन हरियाणा में किया जाता है. मारुति सुजुकी का ऐसा ही एक और संयंत्र यहां लगाने से एक नया औद्योगिक केन्द्र विकसित होगा.

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) ने कहा कि हरियाणा में मारुति का सबसे बड़ा कार प्लांट 800 एकड़ में और सुजुकी का बाइक प्लांट 100 एकड़ में बनेगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम होगा क्योंकि इससे हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही मारुति के आने से जैसे गुरुग्राम और मानेसर का विकास हुआ. वैसे ही इस प्लांट की बदौलत सोनीपत और खरखौदा का भी विकास होगा.


दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त के कार्यक्रम के माध्यम से मारुति के दो प्लांटों (इलेक्ट्रिक कार और बाइक) का शिलान्यास करेंगे. मारुति सुजुकी खरखौदा के इस प्लांट में इलेक्ट्रिक कारें (maruti suzuki plant sonipat) बनाएगी. इसके साथ ही सुजुकी कंपनी यहां ई बाइक का उत्पादन करेगी. पीएम मोदी सुजुकी के बाइक प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. हरियाणा में ये मारुति का तीसरा प्लांट होगा. खरखोदा, हरियाणा स्थित वाहन निर्माण इकाई में प्रति वर्ष 10 लाख यात्री वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी, जिससे ये दुनिया में एक ही साइट पर सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माण इकाइयों में से एक बन जाएगी. इस परियोजना का पहला चरण 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा.

900 एकड़ में बनेगा प्लांट- मारुति-सुजुकी ने सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके में बड़ा प्लांट लगाने के लिए सरकार से करीब 900 एकड़ जमीन मांगी थी. 19 मई 2022 को गुरुग्राम में इसी 900 एकड़ जमीन को लेकर हरियाणा सरकार और मारुति सुजुकी के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ था. हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation, HSIIDC) की तरफ से 900 एकड़ जमीन मारुति सुजुकी को सौंपी गई है. HSIIDC को मारुति कंपनी की तरफ से 2400 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए, जोकि 900 एकड़ जमीन की एवज में दिए गए हैं.

13 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार- सोनीपत के खरखौदा (maruti suzuki plant in kharkhoda) की 900 एकड़ भूमि पर ये मारुति प्लांट लगाया जाएगा. जिसमें 800 एकड़ भूमि पर मारुति कार और 100 एकड़ जमीन पर सुजुकी मोटर साइकिल के नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे. एमओयू साइन होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इससे आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा. खरखौदा मारुति प्लांट में 13 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ हरियाणा के युवाओं को मिलेगा.

साल 2025 में शुरू हो जाएगा उत्पादन- भारत में मारुति सुजुकी कंपनी (maruti suzuki company in india) के साथ 40 साल का सफर एक बार फिर इतिहास दोहरा रहा है. खरखोदा में 800 एकड़ में बनने वाले मारुति के प्लांट में साल 2025 में उत्पादन शुरू हो जाएगा. इस प्लांट से हर साल 2.5 लाख वाहनों का प्रोडक्शन होगा. इसके अलावा 100 एकड़ में सुजुकी बाइक का भी प्लांट बनेगा. खास बात ये है कि इन दोनो प्लांट में मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का उत्पादन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.