ETV Bharat / state

हरियाणा में कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोग, सोनीपत में हरकत में आया प्रशासन, जिले में छापेमारी जारी

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 4:05 PM IST

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सोनीपत में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम हरकत में आई है. जिले में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा छापेमारी जारी है.

People sick after eating buckwheat flour
हरियाणा में कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी.

सोनीपत: वीरवार को सोनीपत शहर में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों में हड़कंप का माहौल देखने को मिला. जिसके बाद सोनीपत सीएम फ्लाइंग ने पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की और शहर के पॉश इलाके में बनी दुकानों और ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में कुट्टू के आटे को लेकर छापेमारी की. इस दौरान कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए और दोनों विभागों द्वारा छापेमारी जारी है.

गौरतलब है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर लोगों के उपवास चल रहे हैं और इस दौरान कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो रहे हैं. कुट्टू का आटा खाने से लोगों के सिर में दर्द, दस्त, उल्टी और पेट में दर्द जैसी शिकायत सामने आ रही हैं. काफी संख्या में लोग बीमार हो गए हैं और अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं. जिसके बाद से पता चला है कि नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है. इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब सीएम फ्लाइंग की टीम लगातार जिले में छापेमारी कर रही है. अधिकारी शहर में कुट्टू के आटे के उस स्रोत का पता लगाने में जुट गए हैं जहां से पूरे शहर की दुकानों में कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था.

दोनों विभागों ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही एक फैक्ट्री पर छापेमारी की और 35 क्विंटल कुट्टू का आटा सममकिया बरामद किया. आगामी कार्रवाई शुरू कर दी, इससे पहले टीम ने शहर की कई दुकानों पर छापेमारी की. वहां से कुट्टू के आटे के सैंपल भरे. आपको जानकारी दे दें कि कुट्टू की सबसे ज्यादा पैदावार होती है और अगर इसको ज्यादा दिनों तक स्टोर करके रखा जाता है, तो ये खराब हो जाता है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी वीरेंद्र गहलावत ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की और से हमे सूचना मिली थी, कि कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो रहे हैं. इसके बाद हमने शहर की कई दुकानों पर छापेमारी की है. वहां से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया है. तो मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के साथ हमने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि कुट्टू सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और कर्नाटक में होता है.

वहीं, नवरात्रि के समय इसका प्रयोग होता है अगर किसी को इसका सेवन करना है, तो उसके लिए हमें कम से कम घी का प्रयोग करना है और हो सके तो देसी घी का प्रयोग किया जाए. ताकि इसका प्रभाव शरीर पर बुरा ना पड़े, वहीं उन्होंने कहा कि हमारा विभाग जनता से अपील करता है, कि इसका सेवन ना करे तो अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कुट्टू का आटा खाने से 200 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार, उल्टी और दस्त के बाद अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.