ETV Bharat / state

30 हजार रुपये में बेचा जा रहा था 10 हजार का ऑक्सीजन सिलेंडर, पुलिस ने किया भंडाफोड़

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 1:39 PM IST

Oxygen cylinders black-market Gannaur
Oxygen cylinders black-market Gannaur

सोनीपत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबजारी का भंडाफोड़ हुआ है. गन्नौर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तय रेट से ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फैक्ट्री को सील किया है.

सोनीपत: कोरोना संक्रमण और लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडरों को गलत तरीके से बेच कर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडरों की इस तरह की कालाबाजारी का मामला गन्नौर के बड़े औद्योगिक क्षेत्र से सामने आया है.

यहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों के एक हॉलसेल कारोबारी के प्रबंधक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. प्रबंधक रिटेल में ऑक्सीजन सिलेंडरों को निर्धारित दामों से अधिक रुपये में बेचता था. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.

पकड़े गए प्रबंधक के खिलाफ थाना बड़ी पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 स्थित श्री गणेश एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पुनीत ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के हॉलसेल कारोबारी हैं. फैक्ट्री में ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों को रिफिल किया जाता है. सोनीपत निवासी राहुल नाम के व्यक्ति का चचेरा भाई बीमार है और वो कोमा में है जिसे ऑक्सीजन की जरूरत थी.

सोनीपत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबजारी का भंडाफोड़

राहुल बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 स्थित श्री गणेश एयर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में पहुंचा और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की. फैक्ट्री के प्रबंधक कशिश कुमार ने राहुल से सिलेंडर देने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की, जो निर्धारित कीमत से काफी अधिक थे. इस पर राहुल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. शिकायत पर सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार, सोनीपत सिविल अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. आदर्श शर्मा, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पुनीत मलिक मौके पर पहुंचे.

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहुल को सिलेंडर खरीदने के लिए फैक्ट्री में भेज दिया. राहुल ने फैक्ट्री के प्रबंधक कशिश कुमार को 25 हजार रुपये नकद और 3800 रुपये पेटीएम के माध्यम से कुल 28 हजार 800 रुपये दिए. इसपर तुरंत टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री प्रबंधक को रुपयों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि फैक्ट्री का मालिक पुनीत ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के हॉलसेल कारोबारी है, जबकि फैक्ट्री से सिलेंडरों को रिटेल पर लोगों को मोटे रेट पर बेचा जा रहा था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा, जानें क्या है आईसीयू बेड की स्थिति

इस पर टीम ने फैक्ट्री प्रबंधक को गिरफ्तार कर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सौंप दिया और फैक्ट्री को सील कर दिया. डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बाजार से 8 से 10 हजार रुपये में मिल जाता है. सिलेंडर रीफिलिंग का निर्धारित रेट 235 रुपये प्रति सिलेंडर है, लेकिन फैक्ट्री में लोगों को ये सिलेंडर तीन गुणा अधिक दामों में बेचा जा रहा था. डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ बड़ी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.