सोनीपत: डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीड़ी बंद, मांगें पूरी नहीं होने पर 14 जनवरी को इमरजेंसी वार्ड बंद करने की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 1:36 PM IST

opd-doctor-strike-in-sonipat-on-haryana

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के (Haryana Civil Medical Association) आह्वान पर मंगलवार को सोनीपत के डॉक्टर्स ने ओपीडी बंद कर हड़ताल रखा है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार पैर पसार रही है और सबसे ज्यादा और बड़ी जिम्मेदारी डॉक्टरो के कंधे पर है, लेकिन हरियाणा में आज सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के (Haryana Civil Medical Association) आह्वान पर सोनीपत नागरिक अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं. फिलहाल जिले में सभी ओपीडी सेवाएं फिलहाल बंद है. जिस वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सोनीपत जिले को जॉन-A में शामिल किया गया है और इसी के तहत लगातार सोनीपत जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं आज सोनीपत में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर गए हुए डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही है. इस वजह से सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं.

डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीड़ी बंद, देखिए वीडियो

डॉक्टरों तीन प्रमुख मांग- हड़ताल पर गए डॉक्टरों की पहली मांग है कि सरकार एसएमओ की सीधी भर्ती न करें. वहीं दूसरी मांग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की अलग कैडर बनाना है. तीसरी मांग है कि एसएमओ की सीधी भर्ती ना की जाए, जिन डॉक्टर्स को 10-15 साल का अनुभव है उन्हें एसएमओ बनाया जाए.

opd-doctor-strike-in-sonipat-on-haryana
गायनी विभाग में महिलाओं की जांच करतीं डॉक्टर

ये पढ़ें- प्रदेशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं रहेंगी बाधित

हालांकि ओपीड़ी में हड़ताल है, लेकिन आपातकालीन सेवाएं और गायनी विभाग में मरीजों को देखा जा रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने के बाद मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो आने वाले 14 तारीख को को सभी ओपीडी सेवाएं के अलावा आपातकालीन सेवाएं और गायनी विभाग में भी ओपीडी को बंद कर देंगे. वह सरकार से उनकी मांग को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें- सरकार के मंत्री ने ही उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, फतेहाबाद में बिना मास्क ही लोगों के बीच पहुंचे देवेंद्र बबली

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 11, 2022, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.