नाइजीरियन ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर की महिला से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 5:32 PM IST

igerian arrested in cheating case

सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने महिला को झांसा देकर लाखों रूपए ठगने वाले नाइजीरियन (Nigerian arrested in cheating case) युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस बेंगलरु से गिरफ्तार कर लाई है.

सोनीपतः साइबर थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला (Cyber fraud in sonipat) को विदेश में नौकरी का झांसा देकर लगभग 7 लाख 65 हजार रुपए ऐंठे हैं. महिला को जब समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई तो वो साइबर थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर आरोपी को बेंगलरु से ढूंढ निकाला. आरोपी को पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लिया है और उसे पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

थानाी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी स्टडी विजा पर भारत आया था (Cheating with woman in sonipat) जिसका नाम देबेचीं मार्क ओपेरा है. ओपेरा ने महिला को ऑनलाइन काॅल कर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठे हैं. आरोपी ने पार्सल की क्लीयरेंस के नाम पर भी महिला से रुपए ठगे. आरोपी के पास से 3 मोबाइल, सिम कार्ड और 20 हजार की नकदी भी मिली है. साल 2021 में भी आरोपी पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उसका पासपोर्ट व वीजा जब्त कर लिया गया था. आरोपी रुपए कमाने के लिए लोगों को अपने जाल में फसाता था.

महिला से ठगी करने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इस ठगी के नेटवर्क में अकेला नहीं है. उसके साथ (cyber crime in sonipat) कई स्थानीय और विदेश के लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर आरोपियों को दबोचने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके मोबाइल पर कोई अनजान व्यक्ति की काॅल आए और वो रुपए मांगे तो ऐसे लोगों को रुपए न दें. साथ ही मोबाइल पर आए किसी भी लिंक पर क्लीक न करें. अगर कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो टोल फ्री नंबर 1930 पर काॅल कर सूचना दें या साइबर थाने में मामला दर्ज करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.