ETV Bharat / state

खुंबी किसानों पर पड़ रहा आंदोलन का असर, रास्ते बंद होने से दिल्ली की सप्लाई बंद

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:43 AM IST

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर भी हजारों किसान धरना दे रहे हैं. जिसका असर अब सोनीपत के खुंबी (मशरूम) उत्पादन करने वाले किसानों पर भी देखने को मिल रहा है.

farmers agitation affect mushroom supply
खुंबी किसानों पर पड़ रहा आंदोलन का असर, रास्ते बंद होने से दिल्ली की सप्लाई बंद

सोनीपत/गोहाना: पिछले 12 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर डटे हैं. जिस वजह से बॉर्डरों पर लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ ही रहा है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे किसानों को भी अपनी फसल दूसरी जगह पहुंचाने में दिक्कत हो रही है.

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर भी हजारों किसान धरना दे रहे हैं. जिसका असर अब सोनीपत के खुंबी (मशरूम) उत्पादन करने वाले किसानों पर भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि रास्ते बंद हैं तो खुंभी भी दिल्ली सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे किसान काफी नुकसान झेलने को मजबूर हैं.

खुंबी किसानों पर पड़ रहा आंदोलन का असर, रास्ते बंद होने से दिल्ली की सप्लाई बंद

सोनीपत जिले के दर्जनों गांव में खुंबी उत्पादन होता है, जो दिल्ली की कई मंडियों में सप्लाई होता है, लेकिन कई बॉर्डर बंद होने और कई रास्तों पर जाम होने की वजह से खुंबी की दिल्ली सप्लाई रुक गई है. या फिर सप्लाई लेट से हो रही है, जिस वजह से किसान परेशान हैं.

अटेरणा गांव के किसान राजेंद्र चौहान ने बताया कि पहले वो तीन हजार किलो तक पैकिंग कर रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 500 से 700 किलो तक ही हो खुंबी पैक हो रही है, क्योंकि फिलहाल मंडी में भी माल नहीं बिक रहा है और आने-जाने की भी समस्या फिलहाल बनी हुई है. जिस वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए: 8 दिसंबर के भारत बंद पर आज सुबह हरियाणा सरकार की अहम बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.