सोनीपत हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोनीपत लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को सोनीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ली कैबिनेट मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इनका मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने गठबंधन सरकार पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमले पर पलटवार करते हुए दावा किया कि 2024 में बीजेपी केंद्र और हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है विपक्ष केवल बाबू और बेटे तक ही सीमित रह गया हैसोनीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों की रजिस्टर्ड 11 समस्याओं को सुना इनमें से 10 समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और एक मामला पेंडिंग रखा गया इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर बैठे पहलवान हरियाणा के हैं और इस पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है पढ़ें यमुनानगर नहीं यहां से लड़ेंगे CM चुनाव कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी जानें गठबंधन पर क्या बोले कंवरपाल गुर्जर उन्होंने कहा कि जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और बेटियों को न्याय मिलेगा दोनों पक्षों की ओर से नार्को टेस्ट कराने के बयान सामने आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री ने गठबंधन पर विपक्ष के जुबानी हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा और केंद्र में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे हरियाणा के 4 जिलों से सरकार नहीं बनेगी सभी 22 जिले सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे पढ़ें जेजेपी ने BJP को याद दिलाया गठबंधन धर्म प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कही ये बड़ी बात इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके पास हमारे नेताओं की लिस्ट है या नहीं लेकिन हमारे पास कांग्रेस के नेताओं की लिस्ट जरूर है मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और उसी का परिणाम है कि अबकी बार हरियाणा शिक्षा विभाग का रिजल्ट बेहतरीन रहा है वहीं यमुना में अवैध माइनिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यमुना में खनन हो रहा है वह एक सीमित क्षेत्र में ही हो रहा है ठेके पर यमुना से रेत निकाला जा रहा है सरकार को रेवेन्यू खनन कंपनियां दे रही हैं