ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर शख्स की बेरहमी से हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:19 PM IST

सोनीपत के गांव गढ़ मिरकपुर में शुक्रवार शाम को जमीन विवाद (land dispute in Sonipat) शख्स की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Youth killed due to land dispute in Sonipat
Youth killed due to land dispute in Sonipat

सोनीपत: सोनीपत के गांव गढ़ मिरकपुर में शुक्रवार शाम को जमीन विवाद (land dispute in Sonipat) शख्स की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या की सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने बताया कि उन्हें 112 से सूचना मिली थी कि सोनीपत के गांव गढ़ मीरकपुर में एक शख्स की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान गांव गढ़ मिरकपुर वासी राजेंद्र के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने बताया कि राजेंद्र खेती बाड़ी का काम करता था. उसकी एक लड़की और एक लड़का था. राजनेद्र का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. जिसके चलते राजेंद्र देर रात गांव के ही कुछ लोगों से मिलने के लिए गया हुआ था.

ये भी पढ़ें- जींद में बाप ने लांघी क्रूरता की हद, दो बच्चियों के गुप्तांग में नुकीली चीज से किया वार

जिसके कुछ देर बात परिजनों को पता चला की राजेंद्र का शव गांव के खेत में पड़ा हुआ है. परिजनों को शक है की राजेंद्र की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है. परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और हत्या की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.