ETV Bharat / state

खरखौदा में तीन बदमाशों ने मोबाइल की दुकान में की लूट, CCTV में कैद वारदात

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:43 PM IST

खरखौदा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला सांपला रोड से सामने आया जहां एक मोबाइल की दुकान में गन पॉइंट पर लाखों रुपये की नगदी और मोबाइल की लूट की गई.

loot mobile shop kharkhauda
loot mobile shop kharkhauda

सोनीपत: खरखौदा में सोमवार शाम को गन पॉइंट पर एक मोबाइल की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लूटेरे लाखों रुपये की नगदी और कई मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

मोबाइल शॉप के मालिक राकेश ने बताया कि उसने सांपला रोड खरखौदा पर मोबाइल की दुकान खोली हुई है. सोमवार की शाम समय करीब साढे छह बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आये जिनमें से एक युवक बाहर ही रह गया और उनमें से दो युवक अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुसे.

ये भी पढ़ें- कलायत में दिनदहाड़े दो दुकानदारों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

इनमें से एक युवक अपने हाथ में हथियार लिए हुए था जिसने दुकान मालिक पर बंदूक तान दी और दूसरे ने गल्ले से लाखों रुपये की नगदी लूटी और फरार हो गये. इसके बाद राकेश ने पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह व उनकी टीम मौके पर पहुंची.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

खरखौदा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक हथियार के साथ दिखाई दिया और दूसरा युवक गल्ले से नगदी निकालते हुये दिखाई दिया. इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक सांपला बाइपास की तरफ फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- छीना झपटी के मामले में अदालत ने दो दोषियों को सुनाई पांच साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.