ETV Bharat / state

गोहाना में मजदूरों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप

author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:34 PM IST

सोनीपत के गोहाना में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि सरकार लॉकडाउन में हमारे पक्ष के कई कानून को खत्म कर रही है.

jan sangharsh manch protest against state govt in Gohana
jan sangharsh manch protest against state govt in Gohana

सोनीपत: गोहाना शहर में कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में कई काले कानून बना रही है. ये कानून मजदूर विरोधी है. इस कानून को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि ये मजदूरों की मांग को लेकर जन संघर्ष मंच ने बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा खोला. जन संघर्ष मंच के बैनर के साथ अन्य सामाजिक संगठनों ने बढ़ रही बेरोजगारी और मजदूरों के ऊपर लगाए गए जा कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला.

गोहाना में मजदूरों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान जिन मजदूरों का रोजगार खत्म हो गया है उनको सरकार आर्थिक सहायता करें. जन संघर्ष मंच के प्रधान सीडी शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन करने का मुख्य रूप से उद्देश्य है कि सरकार ने मजदूरों के पक्ष का कानून खत्म करके काला कानून बना दिया है.

मजदूरों ने 150 वर्षों तक अपना बलिदान देकर जो कानून बनाया था सरकार लॉकडाउन की आड़ में उसे खत्म कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले 8 घंटे काम करने का कानून था लेकिन अब 12 घंटे हो चुका है और कई सरकारों ने 1000 दिन तक मजदूर कानून अपने राज्यों से खत्म कर दिया है जिसके परिणाम बहुत भयंकर होंगे.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं- कृष्णपाल गुर्जर

सीडी शर्मा ने कहा कि मुख्य रूप से यही एजेंडा है कि लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे मजदूर बेघर हो चुके हैं जिनके पास काम नहीं है मनरेगा के तहत उनको काम दिया जाए और15 हजार रुपये हर महीने मजदूरों को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.