ETV Bharat / state

सोनीपत में महिला चोर: धार्मिक कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 1:19 PM IST

सोनीपत सेक्टर 14 के अग्रसेन भवन में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला चोर ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चुरा ली. सत्संग में महिला चोर ने काफी कोशिश के बाद चेन स्नेचिंग की इस वारदात को अंजाम दिया.

female thief in sonipat
female thief in sonipat

सोनीपत में महिला चोर: धार्मिक कार्यक्रम में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

सोनीपत: आजकल सोनीपत में महिला चोर भी सक्रिय हैं. ये महिलाएं धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली बुजुर्ग महिलाओं के आभूषणों पर हाथ साफ कर रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोनीपत सेक्टर 14 में सामने आया. यहां अग्रसेन भवन में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला चोर ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन चुरा ली. सत्संग में महिला चोर ने काफी कोशिश के बाद चेन स्नेचिंग की इस वारदात को अंजाम दिया.

इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें महिला चोर बुजुर्ग की चेन स्नैचिंग करते हुए दिखाई दे रही है. पीली साड़ी में खड़ी महिला अपने आगे खड़ी बुजुर्ग महिला के गले में से चेन चुराने की कोशिश करती है. कड़ी मशक्कत के बाद महिला बुजुर्ग के गले से चेन चुराने में कामयाब हो जाती है. जब बुजुर्ग महिला को चेन स्नेचिंग की इस वारदात का बता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी

पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही महिला चोर को गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 14 के अग्रसेन भवन में सत्संग चल रहा था. सत्संग में एक महिला ने बुजुर्ग महिला की चेन चुरा ली. इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. महिला चोर पीले रंग की साड़ी पहने हुए है. इस पूरे मामले में अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.