किसान नेताओं ने टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:51 PM IST

Farmer leaders honored medal winners

खरखौदा अनाज मंडी (Kharkhoda Grain Market) में किसान नेताओं ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल विजेता पहलवान और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. हालांकि खिलाड़ियों ने इस दौरान मंच से दूरियां बनाए रखी.

सोनीपत: खरखौदा अनाज मंडी (Kharkhoda Grain Market) में किसान नेताओं ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल विजेता पहलवान और खिलाड़ियों को सम्मानित किया. किसान नेताओं ने पहलवान रवि दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार, पैरा ओलंपियन अमित सरोहा को सम्मानित (Farmer leaders honored medal winners) किया. किसानों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहलवानों और खिलाड़ियों ने मंच और मीडिया से दूरी बनाए रखी.

इस दौरान किसी भी खिलाड़ी ने मंच से सभा को संबोधित नहीं किया. किसान नेता राकेश टिकैत और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि इन खिलाड़ियों और पहलवानों ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है. सर्वजातीय किसान गरीब मंच (Sarvajati Kisan Garib Manch) ने ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत और जगजीत सिंह ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उन्हें चांदी का रथ भेंट किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश के खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है और तिरंगे का मान बढ़ाया है. आज हम खिलाड़ियों का यहां पर सम्मान कर रहे हैं.

Farmer leaders honored medal winners
किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवान रवि दहिया को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी कहीं खेलने जाता है और उसके पास हमारे देश का तिरंगा होता है तो उसे पहचान होती है कि ये भारत का खिलाड़ी है. हमारे इन खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बनती है कि नए बच्चों को कैसे हम तैयार करें. जैसे इन लोगों ने मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है. वैसे ही नए बच्चों को तैयार कर ओलंपिक में भेजने का काम करें. इन खिलाड़ियों को सरकार ने भी सम्मान किया और हम भी इनका सम्मान करते हैं.

Farmer leaders honored medal winners
किसान नेताओं ने पहलवान बजरंग पूनिया को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- क्या पंजाब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे टिकैत ?

इस मौके पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सुखबीर बादल के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि करनाल में चल रहे लंगर की कोई भी बात मेरे संज्ञान में नहीं है. लंगर शिरोमणि कमेटी लगाती है. उसपर सुखबीर बादल के बाप का कब्जा नहीं है. अगर कहीं पर लंगर लगवा दिया है तो इस पर सुखबीर बादल राजनीति ना करें. करनाल में चल रहे किसानों के धरने पर उन्होंने कहा कि कल कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि सरकार अपने अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. अगर कार्रवाई किसानों पर करनी होती तो सरकार अब तक कर देती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.