ETV Bharat / state

बरोदा में 20 से 25 हजार वोटों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:05 PM IST

ईटीवी से खास बातचीत के दौरान योगेश्वर दत्त ने कहा कि इस बार बीजेपी कांग्रेस को 20 से 25 हजार वोटों के अंतर से हराएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी खुद तो किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाई, लेकिन अब बीजेपी किसानों के लिए कुछ कर रही है तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

bjp candidate yogeshwar dutt confident on winning borda by election
बरोदा में भारी मतों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त

सोनीपत: हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ और सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मतदान के दौरान एक बूथ पर पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया.

भारी मतों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने कहा कि इस बार बीजेपी कांग्रेस को 20 से 25 हजार वोटों के अंतर से हराएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने कभी बरोदा के लिए जमीनी स्तर पर काम नहीं किया. बरोदा हल्के के युवा बेरोजगार है और यहां कभी विकास कार्य नहीं हुए. योगेश्वर दत्त ने कहा कि बीजेपी किसान, युवाओं के लिए रोजगार और इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगी.

बरोदा में 20 से 25 हजार वोटों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त

किसानों के लिए कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया: योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि कृषि कानून किसानों को फायदा पहुंचाएंगे. जिन किसानों को परेशानी हो रही है उन्हें कांग्रेस द्वारा भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी खुद तो किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाई, लेकिन अब बीजेपी किसानों के लिए कुछ कर रही है तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़िए: बरोदा में 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 68 प्रतिशत हुई वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.