ETV Bharat / state

प्यार में धोखा मिला तो खोली 'बेवफा चाय' की दुकान, प्रेमी जोड़ों को मिलता है डिस्काउंट

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:44 AM IST

'बेवफा चायवाला', ये दुकान सोनीपत के गांधी चौक पर स्थित है. जहां हर किसी के लिए अलग-अलग रेट पर चाय मिलती है. चाहे फिर वो प्रेमी जोड़े हों या फिर प्यार में धोखा खाए लोग.

सोनीपत का 'बेवफा' चायवाला
सोनीपत का 'बेवफा' चायवाला

सोनीपत: आपने बेवफा सनम, बेवफा मोहब्बत और बेवफा आशिक के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी बेवफा चाय वाले के बारे में सुना है. नहीं तो चलिए हम आपको सोनीपत के मशहूर बेवफा चायवाले से मिलाते हैं. जो प्रेमी जोड़ों और प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को चाय अलग-अलग रेट में पिलाता है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

सोनीपत का 'बेवफा चायवाला'
'बेवफा चायवाला', ये दुकान सोनीपत के गांधी चौक पर स्थित है. जहां हर किसी के लिए अलग-अलग रेट पर चाय मौजूद है. अगर आप प्यार में धोखा खाए शख्स हैं तो आपको यहां चाय 25 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते हैं या फिर यू कहें की आप रिलेशनशिप में हैं तो ये बेवफा चाय वाला आपको पूरे 5 रुपये का डिस्काउंट देगा. यानी की आपको चाय 20 रुपये में मिल जाएगी. वहीं देश की रक्षा कर रहे फौजियों के लिए चाय यहां पर बिलकुल मुफ्त है.

दुकान में मिलती है 21 तरह की चाय
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सोनू उर्फ बेवफा चायवाले ने बताया कि उसने ये दुकान अभी सिर्फ 3 महीने पहले ही खुली है. लोग उसकी दुकान को उसके अलग नाम की वजह से काफी पसंद कर रहे हैं. दुकान में अलग-अलग लोगों के लिए चाय के अलग-अलग रेट तो हैं ही, साथ ही दुकान में कुल 21 तरह की चाय मिलती है. जैसे मसाला चाय, अदरक चाय, तंदुरी चाय और फलेवर्ड चाय.

ये भी पढ़िए: नए साल पर महंगाई की मार, यमुनानगर में लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया

लोगों का भा रही है ये अनोखी दुकान

वहीं दुकान पर पहुंचे ग्राहकों ने बताया कि वो दुकान के अलग नाम की वजह से यहां आते हैं. साथ ही उन्हें यहां अलग-अलग टेस्ट की चाय भी मिलती है.

Intro:दिल टूटा तो बेवफा चायवाला के नाम से खोल दी चाय की दुकान...
प्रेमी जोड़ों और दिल टूटे हुए के लिए अलग-अलग रेट...
एंकर -
प्यार में जब दिल टूट जाए तो संभलना ही मुश्किल हो जाता है... लेकिन सोनीपत के एक युवक ने कुछ ऐसा किया कि सब अब उसकी तारीफ कर रहे हैं... जी हां, सोनीपत के गांधी चौक पर एक बेवफा चायवाला की दुकान से एक दुकान खोली गई है और इसके नाम से ही आप बहुत कुछ समझ गए होंगे... चाय की दुकान के मालिक सोनू का कहना है कि वह एक लड़की से बहुत प्यार करता था दिल टूट गया था, तो उसने कोई गलत कदम नहीं उठाया और बेवफा चाय वाले के नाम से दुकान खोल दी... यहां पर धोखा खाने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए अलग-अलग रेट हैं... वहीं देश के फौजियों के लिए यह चाय मुफ्त में पिलाता है...


Body:हम तस्वीरें आपको एक चाय वाले की दिखा रहे हैं यह सोनीपत थे गांधी चौक पर स्थित है... आप सोच रहे होंगे कि चाय की दुकान क्यों दिखाई जा रही है... आपको तस्वीरों में ही चाय वाले की दुकान का नाम देखकर बहुत कुछ समझ गए होंगे... चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला है और चाय की दुकान चलाने वाले सोनू का दिल टूट गया था तो उसने ऐसा कदम उठाया है... उसे यहां पर 21 तरह के चाय बनाने का इंतजाम किया है.. और 5 तरह की अलग-अलग तरह की काफी भी बनाता है और प्यार में टूटे हुए दिल के लिए अलग-अलग रेट है। वही दिल टूटे इस दुकान के मालिक ने फौजियों के लिए यहां पर चाय की मुफ्त व्यवस्था के हुई है। चाय की दुकान के मालिक सोनू का कहना है कि वह एक लड़की से बहुत प्यार करता है और उसके घर वाले उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। जिसके बाद से उसकी कोई गलत कभी नहीं खाया और बेवफा चाय वाले के नाम से दुकान खोल दी। जहां पर वह प्रेमी जोड़ों को जब देखता है तो उसके मन को खुशी मिलती है। वही प्यार में धोखा खाने वालों को है जब चाय पिलाता है तो उन्हें समझाता है। उसके साथ उन्होंने कहा कि आज बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लेकिन किसी को भी कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए।
one2one with sonu
वीओ -
इस दुकान पर चाय पीने वाले लोगों का भी कहना है कि चाय बहुत अच्छी मिलती है और चाय की तरफ ध्यान दिया गया। दुकान का नाम अजीब है और इसके बारे में सुना था, तो चाय पीने के लिए यहां पहुंचे। यहां पर चाय बहुत अच्छी बनाई जाती है, उसका सभी ने स्वागत किया।
बाईट - नित्या, निशु, ग्राहक



Conclusion:बहरहाल आने वाला वक्त ही तय करेगा यह चाय का बिजनेस कितना सक्सेस हो पाता है, लेकिन इस शख्स की सोच को सभी सलाम कर रहे हैं। क्योंकि आज के समय में जब युवा का दिल टूट जाता है तो वह गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन इसके बाद सोनू और तारीफ हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.