ETV Bharat / state

रविवार को सोनीपत में गृहमंत्री अमित शाह की रैली, हरियाणा के किसान और सरपंच करेंगे विरोध, सुरक्षा कड़ी

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:02 PM IST

amit shah rally in gohana
amit shah rally in gohana

हरियाणा के किसान और सरपचों ने गोहाना में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के विरोध का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

amit shah rally in gohana
रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.

सोनीपत: रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. गोहाना की नई सब्जी मंडी में अमित शाह जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि अमित शाह दोपहर 12 बजे गोहाना पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि रैली में 20 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. गोहाना में अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर ली गई हैं. हरियाणा के सरपंच और किसानों ने अमित शाह की रैली के विरोध करने का ऐलान किया है.

एक तरफ हरियाणा के सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा के किसान गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सोनीपत में अमित शाह की रैली को लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इस रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सोनीपत पुलिस कमिश्नर और हरियाणा पुलिस महानिदेशक की है. रैली स्थल पर हरियाणा पुलिस के दो हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ 6 पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

amit shah rally in gohana
रैली में 20 हजार से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया गया है.

हेलीपैड पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा में अमित शाह की रैली की सुरक्षा को लेकर डीसीपी नीतिका खट्टर ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह गोहाना में रैली को संबोधित करेंगे. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमने दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ 6 पैरामिलिट्री फोर्स की टुकड़ियों की तैनाती की है. पूरे जिले में 22 नाके लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.

अमित शाह की रैली के मायने: राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक अभी से ही बीजेपी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव का रोडमैप बनाना शुरू कर दिया. दूसरा ये कि हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से होकर गुजरी है. उसके प्रभाव को कम करने के लिए हरियाणा में अमित शाह की इस रैली का आयोजन किया जा रहा है.

amit shah rally in gohana
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सांप और बिच्छू छोड़ेंगे हरियाणा के किसान

किसान और सरपंच करेंगे विरोध: हरियाणा के सरपंचों और किसानों ने अमित शाह की रैली के विरोध का ऐलान किया है. एक तरफ हरियाणा के सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं. सरपंचों का कहना है कि हरियाणा सरकार उनके अधिकारों का गला घोंट रही है. इस प्रक्रिया के तहत वो गांव में विकास कार्य नहीं करवा पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ किसान गन्ना के रेट में बढ़ोतरी की मांग पर अड़े हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था.

ये भी पढ़ें- रोहतक में सरपंचों की रैली: 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, अमित शाह और सीएम के कार्यक्रम का करेंगे विरोध

जिसके बाद हरियाणा में गन्ने का भाव 372 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, लेकिन किसान गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं. किसानों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. ऐसे में सरपंच और किसान दोनों ने ही अमित शाह की इस रैली के विरोध का ऐलान किया है. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को कड़ा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.