ETV Bharat / state

सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द

author img

By

Published : May 19, 2020, 11:29 AM IST

sirsa bus
sirsa

लॉकडाउन लगने के बाद से बंद बस सेवा चार दिन पहले ही शुरू की गई थी, लेकिन सवारियों की कमी के कारण मंगलवार को सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द की गई.

सिरसा: करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन के चलते रोडवेज की बसें बंद थी. चार दिन पहले कुछ राहत देने के लिए निश्चित रूटों पर बसें शुरू की गई थीं. अब लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है और इसी के साथ प्रदेश सरकार ने कई ओर राहतें प्रदान की हैं. इसमें बसों के संचालन के दायरे को भी बढ़ाया गया है.

तीन बसें हुई रद्द, दिल्ली जाने वाली बस के सभी टिकट बिके

हालांकि आज बुकिंग नहीं होने और सवारियों की कमी के कारण सिरसा रोडवेज परिसर से पंचकूला के लिए केवल एक बस को रवाना किया गया और एक रद्द की गई. वहीं हिसार के लिए दो बसों को रद्द किया गया है. शाम चार बजे सिरसा से दिल्ली के लिए बस रवाना होगी. जिसकी लगभग सभी सीटों की बुकिंग हो चुकी हैं.

सिरसा
सिरसा बस अड्डे पर सवारियों की स्क्रनिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 107 विदेशी तब्लीगी जमातियों को भेजा गया जेल

बता दें कि, लॉकडाउन में चार दिन पहले सरकार ने कुछ राहत देते हुए निश्चित रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बसों को शुरू किया था, लेकिन सवारियों की कमी की वजह से आज सिरसा से कुछ बसों को रद्द कर दिया गया है. इन बसों में सवारियों की दो या तीन ही ऑनलाइन बुकिंग हुई थी. जिसके बाद सिरसा के जीएम ने इन बसों को रद्द कर दिया.

कोरोना से बचाव के उपायों की कर रहे हैं पूरी पालना

वहीं जो बस चलाई गई है. उसमें जाने वाली सवारियों की बस अड्डा परिसर में मेडिकल जांच की गई. नियम के अनुसार सवारियों को बसों में सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. रास्ते में बस से न तो सवारियां उतारी जाएंगी और न ही कोई सवारी चढ़ाई जाएगी. सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, प्रत्येक बस में 30 सवारियां ही बैठाई जा रही हैं.

जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बस में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा और यह बसें रास्ते में कहीं नहीं रुकेंगी. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सवारियों के बस में बैठने से पहले उनकी डिपो में ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी. साथ ही रोडवेज की बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.