ETV Bharat / state

सिरसा: चोरों ने तोड़े 10 दुकानों के ताले, सोना-चांदी और लाखों की नगदी लेकर फरार

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:14 AM IST

सिरसा में बीती रात चोरों ने करीब 10 दुकानों के ताले तोड़कर सोना-चांदी व लाखों रुपये की नगदी साफ करके फरार हो गए.

thieves break looks 10 shops in sirsa
सिरसा में चोरों ने तोड़े करीब 10 दुकानों के ताले, सीसीटीवी कैमरें में कैद हुई वारदात

सिरसा: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नाथूसरी चौपटा खंड के गांव कागदाना का है. जहां चोरों ने करीब 10 दुकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी सहित लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. चोरी की कुछ वारदातों का वीडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरसा में चोरों ने तोड़े 10 दुकानों के ताले

'जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी'
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि बीती रात चोरों ने करीब 5 से 6 दुकानों में चोरी की वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों की फॉरेंसिक टीम को बुलाकर चोरों के सक्ष्य जुटाकर दुकान मालिक के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द-से-जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Flashback 2019: हरियाणा की राजनीति की वो बड़ी कहानियां, जो 2019 में बनी सुर्खियां

Intro:एंकर - सिरसा जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर पुलिस के खेल में हर बार चोर ही बाजी मार रहे है। शहरों के साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दुकानदार सुरक्षित नहीं है। ताजा घटना कल रात नाथूसरी चौपटा खंड के गांव कागदाना की है जहा देर रात चोरों ने 10 दुकानों के ताले तोड़ सोने-चांदी सहित लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुुुट गई।  

Body:वीओ 01 - मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान से लगते जिले के गॉव कागदाना में देर रात 2:00 से 3:30 के बीच चोरों ने लगभग 10 दुकानों के ताले तोड़ दिए और लाखों रुपए के सोने-चांदी सहित नगदी चुरा कर ले गए। पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तथ्य जुटाए और जांच में जुट गई। इस बार भी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।कागाना चौकी इंचार्ज राम सिंह ने बताया कि दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा। 

बाइट - राम सिंह। 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.