ETV Bharat / state

Constable Paper Leak:पेपर लीक होने की वजह से छात्रों में गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:11 PM IST

हरियाणा में सिपाही पद की परीक्षा का पेपर लीक (haryana constable paper leak) होने की वजह से छात्रों में काफी गुस्सा है. छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि इस मामले में निष्पक्षता से जांच की जाए. छात्रों ने इसे सरकार की नाकामी बताया है.

sirsa Paper Leak students protest
पेपर लीक होने की वजह से छात्रों में गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

सिरसा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से बीती 7 अगस्त को सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही थी, लेकिन इवनिंग की परीक्षा में पेपर लीक होने की वजह से रद्द (haryana constable exam cancel) कर दी गई थी. जिसके बाद पेपर देने आए विद्यार्थियों में रोष उतपन्न हो गया. गुस्साए छात्रों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए.

वहीं अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसके चलते आज सिरसा में भारी संख्या में छात्र (Sirsa students protest) उपायुक्त कार्यालय का गहराव करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन करने आए छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि जो पेपर लीक हुआ है उसकी निष्पक्षता से जांच की जाए. छात्रों ने तहसीलदार गुरदेव को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें उनकी सामने रखी. वहीं छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवान भी तैनात थे.

पेपर लीक होने की वजह से छात्रों में गुस्सा, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ये भी पढ़ें: Constable Paper Leak: पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश

पत्रकारों से बातचीत करते हुए छात्रा पूनम ने कहा कि सरकार से हमारी सिर्फ एक ही मांग है. जो भी परीक्षा हो वो बिल्कुल कड़ी सुरक्षा के बीच हो और पेपर लीक या नकल जैसी कोई भी गुंजाइश न हो. ताकि महनती बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिले. छात्रा ने कहा कि जो कोई भी पेपर लीक करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पूनम ने कहा कि रूपयों के बल पर कुछ लोग नौकरी लेकर महनती बच्चों के भविष्य को खराब कर देते हैं. इस तरह लोगों पर लगाम कसने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: सिपाही पेपर लीक मामले में 7 और गिरफ्तार, 6 आरोपियों को लिया गया रिमांड पर

वहीं तहसीलदार गुरदेव ने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए जो पेपर लीक करने जैसा अपराध कर रहे हैं. तहसीलदार ने कहा कि हम छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेंगे और पेपर लीक मामले में पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक होने से सिपाही पद की परीक्षा रद्द, छात्रों में रोष, बोले- दोबारा नहीं देंगे पेपर

आपको बता दें कि अभी इस मामले में कैथल से 7, करनाल से 6 और सिरसा से 3 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें ज्यादातर वो लोग शामिल है जो कोचिंग सैंटर चलाते थे. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है और पेपर लीक मामले में और कितने लोग शामिल है उन लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.