ETV Bharat / state

हाई अलर्ट पर सिरसा पुलिस, आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर SP ने बुलाई बैठक

author img

By

Published : May 7, 2022, 7:00 PM IST

आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर अब सिरसा पुलिस भी हाई अलर्ट (Sirsa Police on high alert) पर है. इसी कड़ी में शनिवार को सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने एसपी कार्यालय में एक बैठक बुलाई. बैठक में एसपी ने अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Sirsa Police on high alert
हाई अलर्ट पर सिरसा पुलिस

सिरसा: आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर अब सिरसा पुलिस भी हाई अलर्ट पर (Sirsa Police on high alert ) है. इसी कड़ी में शनिवार को सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने एसपी कार्यालय में एक बैठक बुलाई. बैठक में एसपी ने अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि अपराधिक प्रवृति के लोग समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा करने की कोशिश में है. इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधी किस्म के लोगों की गतिविधियों पर बारिकी से नजर बनाएं रखें और गुप्त सूत्रों द्वारा इनकी जानकारी हासिल करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृति न होने पाए.

उन्होंने सभी (Sirsa SP Arpit Jain) थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने थानों में मिट्टी के बैग भर कर रखें तथा सभी थानों में बुलेट प्रूर्फ जैकेट भी रखें और सभी थाना व पुलिस चौकियों के कर्मचारी सावधान रहें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा एक बम निरोधक दस्ते का गठन भी किया जाएगा, जो बम निरोधक दस्ता 24 घंटे पुलिस लाइन में तैनात रहेगा. जिसमें बम निरोधक कोर्स पास किए हुए जवानों को तैनात किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बम या विस्फोटक पदार्थ आदि के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है, तो बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचेगा तथा कार्रवाई करेगा. इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगा. जिसके तहत जिला के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, संवेदनशील एरिया और महत्वपूर्ण स्थानों की बारीकी से जांच की जाएगी. एसपी ने दूसरे राज्यों की सीमा के साथ लगते सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान और पंजाब सीमावर्ती पूलिस (Border states of haryana) के साथ मिलकर संयुक्त रुप सेज्वाइंट चेकिंग अभियान चलाएं और संदिग्ध किस्म के वाहनों और व्यक्तियों पर नजर बनाए रखें, ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकें.

ये भी पढ़ें: नूंह की खूनी रोड पर एक और हादसा, मां सहित दो बच्चों की मौत, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.