ETV Bharat / state

सिरसा में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया ई-चालान अभियान

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:06 PM IST

sirsa e-challan
sirsa e-challan

सिरसा में स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा बरनाला रोड पर ई-चालान अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर कई वाहनों के चालान किए गए.

सिरसा: स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार शाम को सिविल लाइन पुलिस द्वारा बरनाला रोड पर ई-चालान अभियान (sirsa police e-challan campaign) चलाया गया. इस दौरान जो व्हीकल नो पार्किंग में खड़े थे उनके चालान किए गए. साथ ही जो रॉन्ग साइड में वाहन चला रहे थे उनके चालान भी पुलिस द्वारा किए गए. पुलिस प्रशासन 15 अगस्त को लेकर अलर्ट है. इसी के मद्देनजर हरियाणा में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. सड़कों पर चल रहे वाहनों से लेकर रेलगाड़ी तक, हर जगह चैकिंग की जा रही है.

सिविल लाइन एसएचओ कश्मीर सिंह ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि बरनाला रोड पर लोग अपने वाहन रोड पर ही खड़े कर देते हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि बरनाला रोड पर शाम को अधिक भीड़ हो जाती है और कल 15 अगस्त है इसी को लेकर आज ये अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि शाम तक कुल 5 चालान किए गए हैं और एक मोटरसाइकिल इम्पाउंड की गई है.

ये भी पढ़ें- आतंकियों की पानीपत रिफाइनरी को बम से उड़ाने की थी योजना, सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी को चौकन्ना रहना होगा. अगर आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. साथ ही ट्रैफिक नियमों की पालना करते हुए ही वाहन चलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.