ETV Bharat / state

मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कसा मनीष सिसोदिया पर तंज, बोले गलत करने वाले पर कार्रवाई जरूर होगी

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:54 PM IST

Etv Bharat
मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कसा मनीष सिसोदिया पर तंज, बोले गलत करने वाले पर कार्रवाई जरूर होगी

Delhi Deputy CM Manish Sisodia दिल्ली के डिप्टी सीएम के खिलाफ सीबीआई द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किए जाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंंत्री रणजीत चौटाला ने तंज कसा है. रणजीत चौटाला ने कहा ईडी और सीबीआई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. मोदी ने तो अब ईडी और सीबीआई बनाई नहीं है. जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी.

सिरसा: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दावा किया कि सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया (CBI Lookout Notice Against Manish Sisodia) है. अब उनके इस बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा कि जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि आप पार्टी के नेता ही किसी भी मामले में सीबीआई जांच की वकालत करते है. इसके बाद सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है. इन जांच एजेंसियों को मोदी ने अभी तो नहीं. यह जांच एजेंसियां तो बहुत पहले से ही है. उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी. जब किसी व्यक्ति के खिलाफ सबूत मिल जाते है तो उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस होता है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद गिरफ्तारी भी संभव है.

मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के हरियाणा में भ्रष्टाचार बढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी को हरियाणा में कहीं भ्रष्टाचार दिख रहा है तो वे कोर्ट जाए. हुडा सरकार में भ्रष्टाचार था. तब उनके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. कोर्ट में शिकायत करने के बाद अब हुड्डा पर केस चल रहे हैं.

मीडिया ने बातचीत के दौरान जब रणजीत सिंह चौटाला से पूछा कि आपके सरकार में मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा भी हरियाणा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. तब इस सवाल का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी नेता सरकार की खिलाफत नहीं करता है. अगर कोई बात होती है तो हम अपनी कैबिनेट में उसको क्लियर कर लेते है. कांग्रेस पार्टी में अनेक गुट है लेकिन सरकार में सभी एकजुट है.

इसके अलावा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आदमपुर उपचुनाव (Adampur By Election) को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन सरकार की ही जीत होगी. जबकि इस चुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होगी. आदमपुर चुनाव एकतरफा चुनाव रहेगा. चौटाला ने कहा कि सरकार का किसी भी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं होगा. इसके अलावा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पंचायती चुनाव के लिए सरकार बिल्कुल तैयार है.

रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कोरोना की वजह से हरियाणा में पंचायत चुनाव में देरी हुई (Panchayat Election In Haryana) है. जल्द ही पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा. प्रदेश की जनता हमारे साथ है. जनता ने हमे वोट दिया है और अब भी हमे ही वोट देगी. देवीलाल और भजनलाल परिवार की दोबारा से नजदीकियों पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी भजन लाल देवीलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. भजन लाल से हमेशा उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.