ETV Bharat / state

जिंदगी भर जेल में रहेगा राम रहीम! अब इस केस में सुनाई जाएगी सजा

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 7:58 PM IST

ram rahim
ram rahim

रेप और हत्या के केस में सजा काट रहे राम रहीम(Ram rahim) की मुश्किलों और बढ़ने वाली हैं. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (CBI Court) 26 अगस्त को रंजीत मर्डर केस (ranjit murder case) में सजा सुनाएगा.

सिरसाः रोहतक की सुनारिया जेल (sunariya jail rohtak) में रेप केस में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim)की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब रंजीत मर्डर केस (ranjit murder case) में भी पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (CBI court panchkula) ने बहस पूरी होने के बाद सजा देने की तारीख मुकर्रर कर दी है. पंचकूला की विशेष सीबीआी अदालत रंजीत मर्डर मामले में 26 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाएगी. कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपने-अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई से पूछा था कि क्या कोई और दस्तावेज आप दोनों जमा कराना चाहते हैं तो दोनों ने ही इनकार कर दिया.

जिसके बाद पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 26 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रख दिया. इस केस में राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं. इस सुनवाई में राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए थे बाकी लोग प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए थे. आपको यहां ये बताते चलें कि इस वक्त राम रहीम रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

ram rahim honeypreet
हनीप्रीत के साथ राम रहीम

अब जिस केस में राम रहीम को सजा का ऐलान होना है वो रंजीत मर्डर केस 2002 का है. दरअसल साल 2002 में 10 जुलाई को कुरुक्षेत्र के रहने वाले रंजीत सिंह का मर्डर हुआ था. आरोप है कि डेरा प्रमुख को उस पर शक था साध्वी यौन शोषण मामले की गुमनाम चिट्ठी उसने अपनी बहन से लिखवाई थी. जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. रंजीत डेरे की प्रबंधन समिति की सदस्य था.

ram rahim
एक फिल्म के दृश्य में राम रहीम

इसके अलावा आपको याद होगा जब पहली बार साध्वी यौन शोषण वाले मामले में राम रहीम को सजा सुनाई गई थी तो पंचकूला में राम रहीम के समर्थकों ने तांडव मचाया था. पुलिस की गोली से कई राम रहीम के समर्थक मारे गए थे. इस हिंसा को लेकर उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी जेल में रही है. लेकिन अब क्योंकि राम रहीम जेल में है और उसे एक और मामले में सजा सुनाई जानी है तो देखना होगा कि इस पर उसके समर्थकों का क्या रुख रहता है.

ram rahim
रेप केस में सजा के बाद हेलिकॉप्टर से राम रहीम को जेल ले जाना पड़ा था

आपको ये भी बताते चलें कि जब राम रहीम की पोल खुली थी तो सामने आया था कि उसने सिरसा के डेरे को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. हनीप्रीत के साथ उसके संबंधों को लेकर भी काफी तरह की बातें होती रही हैं. हनीप्रीत के पूर्व पति ने ही उस पर आरोप लगाए थे कि राम रहीम के साथ उसकी पत्नी के संबंध हैं. इसके अलावा राम रहीम ने एक कुटिया भी बनवा रखी थी जिसमें कहा जाता है कि वो रोज नई लड़कियों को शिकार बनाता था.

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान से हरियाणा पहुंची तालिबान की दहशत, खौफ के साये में ये लोग

Last Updated :Aug 18, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.