ETV Bharat / state

सिरसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट हुई महंगी, तीन गुणा बढ़ाए गए दाम

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:28 PM IST

sirsa platform ticket price increased
sirsa platform ticket price increased

सिरसा नें रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट महंगी कर दी गई है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों पर एक और बोझ डाला गया है. सिरसा में अब लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए पहले के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा पैसे देने होंगे.

सिरसा: सरकार ने लोगों को एक और झटका दे दिया है. पहले से ही लोग महंगाई से परेशान थे. उसके बाद रोजाना पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया. अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में भी इजाफा कर दिया है.

पहले लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 10 रु देने पड़ते थे, लेकिन अब लोगों को 30 रु देने होंगे यानि लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए पहले के मुकाबले में अब तीन गुणा ज्यादा पैसे देने होंगे. रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा करने को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई है.

सिरसा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट हुई महंगी, तीन गुणा बढ़ाए गए दाम

ये भी पढ़ें- सिरसा: बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों ने की 2 दिवसीय हड़ताल

वहीं स्टेशन मास्टर ने कोरोना का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़-भाड़ रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकटों के दामों में बड़ा इजाफा किया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा प्लेटफार्म के बढ़े हुए रेट 7 मार्च से लागू कर दिए हैं जो कि 30 जून 2021 तक अथवा नए आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.

प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़े दाम को लेकर यात्रियों ने कहा कि अब रेलवे प्लेटफार्म की टिकेट को बढ़ाकर 30 रु कर दिया गया है. जहा 30 रु में व्यक्ति हिसार चला जाता था अब उसको 30 रु प्लेटफार्म पर खड़े होने के लिए देने पड़ेंगे. पहले ही आमजन महंगाई की मार झेल नहीं पा रहा है और अब सरकार ने टिकट रेट बढ़ा दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.