सिरसा में इनकम टैक्स विभाग ने फ्रूट कंपनी पर की छापेमारी

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:03 PM IST

sirsa income tax raid

सिरसा में रानियां रोड पर स्थित सब्जी मंडी में न्यू नेहरा फ्रूट कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को छापेमारी की (sirsa fruit company raid). ये कंपनी पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में केले बेचने का काम करती है.

सिरसा: इनकम टैक्स विभाग (sirsa income tax raid) की टीम ने बुधवार सुबह रानियां रोड पर न्यू नेहरा फ्रूट कंपनी (sirsa fruit company raid) के गोदाम पर छापेमारी की. 4 सदस्य टीम चंडीगढ़ से सिरसा पहुंची थी. टीम के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे. सुबह से दोपहर तक अधिकारी लगातार गोदाम में जांच करते रहे.

इस दौरान फल व अन्य रूप से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल की गई तो वहीं सप्लाई सहित अन्य जानकारियां रजिस्टर में दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि न्यू नेहरा फ्रूट कंपनी पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में केले बेचने का काम करती है. अलग-अलग शहरों में कंपनी के गोदाम भी हैं.

ये भी पढ़ें- हल्दीराम, अमूल और पतंजलि के नाम पर 16 राज्य के लोगों से करोड़ों की ठगी, हरियाणा से भी जुड़े तार

कंपनी के चंडीगढ़ और पंजाब के गोदाम पर भी जांच की गई है. मीडिया ने जब इस संदर्भ में अधिकारियों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने किसी तरह की कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. सिर्फ यही बताया गया कि फिलहाल जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.