Ram Rahim Parole: एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है गुरमीत राम रहीम, जेल मंत्री ने की पुष्टि

Ram Rahim Parole: एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है गुरमीत राम रहीम, जेल मंत्री ने की पुष्टि
गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने की खबर पर हरियाणा जेल मंत्री ने मुहर (ranjit singh chautala on gurmeet ram rahim parole) लगा दी है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 25 जनवरी तक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पैरोल मिल सकती है.Ram Rahim Parole
सिरसा: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल को लेकर याचिका दायर की है. जिसकी पुष्टि हरियाणा जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने की है. यह लबात खुद रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया के सामने कही. वहीं, अब 25 जनवरी तक राम रहीम को पैरोल मिलने की संभावना भी जताई जा रही है. दो दिन पहले राम रहीम ने जेल प्रशासन को एप्लीकेशन भेजा था. बताया यह भी जा रहा है कि डिविजनल कमिश्नर पैरोल पर फैसला करने वाले हैं. इससे पहले भी राम रहीम को 30 दिन की पैरोल और 40 दिनों की फरलो मिल चुकी है.
साध्वी यौन शोषण और पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को एक बार फिर से हरियाणा सरकार पैरोल देने का मन बना चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि 25 जनवरी तक राम रहीम को पैरोल दी जा सकती है. हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बाबा राम रहीम ने एक बार फिर से अपनी पैरोल को लेकर एप्लीकेशन जेल प्रशासन के पास भेजी है. जिस पर जेल प्रशासन के साथ-साथ रोहतक डिविजनल कमिश्नर मंथन कर रहे हैं.
संभावना यह भी जताई जा रही है कि राम रहीम पैरोल मिलने के दौरान सिरसा आ सकते हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्म दिवस को लेकर राम रहीम सिरसा आ सकता है. हालांकि, डेरा प्रबंधन इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन डेरा सच्चा सौदा में 25 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि बाबा राम रहीम को इससे पहले भी 30 दिन की पैरोल और 40 दिन की फरलों मिल चुकी है. राम रहीम अगर पैरोल के दौरान सिरसा आता है तो सिरसा में कड़ी सुरक्षा हरियाणा पुलिस द्वारा लगाई जाएगी. राम रहीम के सिरसा आने की अटकलों पर हरियाणा पुलिस की चुनौतियां जरूर बढ़ सकती हैं.
हरियाणा के जेल मंत्री ने कहा कि कल हमारे पास गुरमीत राम रहीम की एप्लीकेशन आई थी, जिसमें पैरोल को लेकर लिखा था. हमने वो एप्लीकेशन आगे बढ़ी दी है. अब कमिश्नर आगे करेंगे. कहां के लिए पैरोल करेंगे और कितने दिनों के लिए करेंगे ये उनका काम है. हमारे पास जो एप्लीकेशन आई है उसमें 40 दिन की पैरोल के बारे में लिखा है. उन्होंने कहा बाबा के परिवार की तरफ से एप्लीकेशन लगाई है.
वहीं रोहतक जेल प्रशासन और डिविजनल कमिश्नर द्वारा मंथन किया जा रहा है कि बाबा राम रहीम को पैरोल दी जाए या नहीं. लेकिन जैसे ही बाबा राम रहीम को पैरोल मिलने की संभावनाओं की सूचना डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को मिली तो सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में चहल-पहल देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया है.
बाबा राम रहीम ने 25 जनवरी को सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में शाह सतनाम के जन्म दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पैरोल की मांग की है. जिस पर अभी जेल प्रशासन और डिविजनल कमिश्नर द्वारा मंथन किया जा रहा है. डेरा सच्चा सौदा में 25 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है और संभावनाएं जताई जा रही है कि बाबा राम रहीम 25 जनवरी के कार्यक्रम में सिरसा पहुंच सकते हैं. बाबा राम रहीम अगर 25 जनवरी को सिरसा आते हैं तो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ सकती हैं. अब देखना होगा कि बाबा राम रहीम को पैरोल मिलती है या नहीं.
यह भी पढ़ें-Ram Rahim Parole: फिर जेल से बाहर आएगा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम? पैरोल के लिए दी अर्जी
