ETV Bharat / state

राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 8:25 PM IST

foundation day of dera sacha sauda sirsa
foundation day of dera sacha sauda sirsa

डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम (dera sacha sauda sirsa chief ram rahim) ही रहेगा. शुक्रवार को रोहतक की सुनारिया जेल से चिट्ठी लिख राम रहीम ने इस बात की पुष्टी की है.

सिरसा: शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के स्थापना दिवस (foundation day of dera sacha sauda sirsa) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने चिट्ठी लिखकर अपने समर्थकों को संदेश दिया है. सुनारिया जेल से लिखा राम रहीम का ये दसवां पत्र है, जो उन्होंने अपने अनुयायियों के नाम लिखा है. इस पत्र में उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए लिखा है कि वो ही डेरा प्रमुख रहेंगे.

बता दें कि राम रहीम डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख हैं. राम रहीम के जेल जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की ताजपोशी हो सकती है. राम रहीम ने पत्र (ram rahim letter to supporters) में लिखा कि उनके गुरु शाह मस्ताना ने 'सच्चे सौदे' का जो बीज बोया था, उसे दूसरे गुरु शाह सतनाम ने सींचा और फिर वो एमएसजी (मैसेंजर ऑफ गॉड) बने. उस बीज से पौधा आज वट वृक्ष बन गया है.

foundation day of dera sacha sauda sirsa
राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा

राम रहीम ने चिट्ठी में कहा कि मैं फिर से बताना चाहता हूं कि परम पिता ने उनको गुरु बनाया था. लिहाजा मैं ही गुरु हूं और गुरु रहूंगा. किसी के भी बहकावे में मत आया करो. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया था. इस दौरान जमकर हिंसा हुई थी. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी और सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई. जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.