ETV Bharat / state

सिरसा: पहले दिन HTET की परीक्षा संपन्न, चार हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 4:37 PM IST

HTET

सिरसा जिले में पहले दिन की पात्रता परीक्षा बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से करवाई गई. दो दिन की परीक्षा में 15 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. पहले दिन की परीक्षा में 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

सिरसा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा के पहले दिन (16 नवंबर) लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन किया गया. सिरसा जिले में 2 दिन की परीक्षा के दौरान तीनों लेवल की परीक्षाओं के लिए कुल 15,072 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

पहले दिन 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
पहले दिन लेवल 3 की परीक्षा के लिए 15 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन इन सभी 15 केंद्रों पर जैमर लगाए गए ताकि मोबाइल सहित किसी भी गैजट का प्रयोग ना किया जा सके. पहले दिन की परीक्षा में कुल 4 हजार 634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

पहले दिन की HTET परीक्षा संपन्न, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- HTET परीक्षा: प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट नहीं हुआ तो परीक्षा केंद्र में नहीं होंगी एंट्री

'हर केंद्र में लगाए हैं जैमर और मेटल डिटेक्टर'
राजकीय नेशनल कॉलेज में बने सेंटर के अधिकारी डॉ. एमएल कम्बोज ने बताया कि वीडियोग्राफी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र में जैमर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ हर परीक्षार्थी को सेंटर में जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है.

गृह जिले में हो रही है एचटेट परीक्षा
बता दें कि इस बार पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसको लेकर सभी परीक्षार्थी विशेषकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं और इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया.

16 और 17 नवंबर को एचटेट (HTET) परीक्षा
गौरतलब है कि 16 और 17 नवंबर को दो दिनों तक होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 959 परीक्षा केंद्रों पर होगा. जिसमें दो लाख 83 हजार 878 अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे. एचटेट (HTET) परीक्षा पास करने के बाद इन अभ्यार्थियों को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की स्क्रीनिंग परीक्षा भी देनी होगी. जिसके बाद वो सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- भगवान भरोसे HTET परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में किया गया हवन

Intro:एंकर - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा के आज पहले दिन लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन किया गया। सिरसा जिला में 2 दिन की परीक्षा के दौरान तीनों लेवल की परीक्षाओं के लिए कुल 15072 परीक्षार्थी भाग लेंगे । जबकि आज पहले दिन लेवल 3 की परीक्षा के लिए 15 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई और इन सभी 15 केंद्रों पर जैमर लगाए गए ताकि ताकि मोबाइल सहित किसी भी गजट का प्रयोग ना किया जा सके। प्रथम दिन की परीक्षा में कुल चार हजार 634 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।

Body:वीओ 1 राजकीय नेशनल कॉलेज में बने सेन्टर के अधिकारी डॉ एम् एल कम्बोज ने बताया कि वीडियोग्राफी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र में जैमर लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ हर परीक्षार्थी को सेंटर में जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से सभी परीक्षार्थी की गहराई से जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की बायो मीट्रिक हाजिरी भी लगाई जा रही है और नकल रहित परीक्षा के लिए सभी प्रबंध किये गए है।

बाइट 01 डॉ एम् आर कम्बोज ,राजकीय नेशनल कॉलेज।

वीओ 2 इस बार पात्रता परीक्षा के लिए गृह जिले में परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिसको लेकर सभी परीक्षार्थी विशेषकर महिलाएं काफी खुश नजर आई और इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया।

बाइट -परीक्षार्थी।

वीओ 3 सिरसा जिला के बात करें तो कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं पहले दिन लेवल 3 की परीक्षा के लिए 15 केंद्रों पर कुल चार हजार 634 परीक्षार्थी भाग ले रहे है और कल दूसरे दिन लेवल दो की परीक्षा के लिए करीब 6 हजार व लेवल 1 की परीक्षा के लिए करीब 4 हजार 600 परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.