हरियाणा में फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी! किस्त भरने के बाद भी ग्राहक को पीटा

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:22 PM IST

sirsa finance company

सिरसा में एक फाइनेंस कंपनी के द्वारा गुंडागर्दी (sirsa finance company) करने का मामला सामने आया है. लोन की किस्त जमा करने के बाद भी ग्राहक के साथ मारपीट की गई है.

सिरसा: सिरसा में बीते दिन एक फाइनेंस कंपनी (sirsa finance company) की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. लोन की किस्त जमा करने के बाद भी ग्राहक के साथ मारपीट की गई है. पुलिस को इस संबंध में शिकायत दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़िया चौक निवासी संजय खन्ना के बेटे का बजाज फाइनेंस से लोन चल रहा है. इस महीने किस्त जमा करवाने में देरी हुई तो कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने पहले उनके घर जाकर दुर्व्यवहार किया.

उसके बाद जब संजय खन्ना अपने बेटे के साथ डबवाली रोड स्थित बजाज फाइनेंस के कार्यालय में किस्त जमा करवाने गए तो फाइनेंस कंपनी के कारिंदों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट की. एक व्यक्ति को पिता ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर शहर थाना में शिकायत दे दी गई है. पीड़ित संजय खन्ना ने बताया कि बीते दिन जब वे किस्त भरकर कंपनी से आ रहे थे तो उन्हें किसी ने बताया कि मारपीट हो सकती है. इसलिए 112 नंबर पर सूचना दे दी थी.

हरियाणा में फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी! किस्त भरने के बाद भी ग्राहक को पीटा

ये भी पढ़ें- दिन दहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुए चेन स्नैचर, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें

उन्होंने बताया कि पीसीआर कुछ दूरी पर थी कि इतने में फाइनेंस कंपनी के कारिंदे सोनू ने अन्य गुंडों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. हमने एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसे छुड़ाने के लिए मेरे साथ मारपीट की गई. जबकि हम करीब 16 हजार रुपये की किस्त जमा करवा चुके थे. उन्होंने इस मामले में आरोपियों व फाइनेंस कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.