ETV Bharat / state

किसानों पर देशद्रोह के मामले ने पकड़ा तूल, साथियों की रिहाई न होने पर महापंचायत का एलान

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 6:54 PM IST

sirsa Farmers Mahapanchayat
किसानों पर देशद्रोह के मामले ने पकड़ा तूल, साथियों की रिहाई न होने पर महापंचायत का एलान

सिरसा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा एलान किया है. शुक्रवार को भारी संख्या में किसान एकत्रित होंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंकेंगे.

सिरसा: 11 जुलाई को सिरसा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में दो नामजद और करीब सौ किसानों ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पांच किसानों को वीडियोग्राफी के आधार पर गिरफ्तारी कर चुकी है. वहीं अब अपने साथियों की रिहाई को लेकर किसानों ने महापंचायत करने का फैसला लिया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 11 जुलाई को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में हुए प्रकरण के बाद हमारे कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद हमने बाबा भूमणशाह चौक का गहराव किया तो पुलिस प्रशासन ने हमारे साथियों को रिहा कर दिया. लेकिन अगले ही दिन पता चला की 102 किसानों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसमें मेरा नाम भी शामिल है.

किसानों पर देशद्रोह के मामले ने पकड़ा तूल, साथियों की रिहाई न होने पर महापंचायत का एलान

ये भी पढ़ें: हरियाणा: डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में 100 से ज्यादा किसानों पर देशद्रोह का केस

उन्होंने कहा कि आज सुबह पुलिस ने 5 किसान भाईयों को उनके घर जाकर गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही हमने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का गहराव किया लेकिन एसपी ने हमसे बात तक नहीं की. किसान नेता ने कहा कि कल यानी 16 जुलाई को आसपास के गांवों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मंत्रियों के पुतले फूंके जाएंगे. वहीं 17 जुलाई को सिरसा में महापंचायत की जाएगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे किसान भाईयों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.