चाचा अभय चौटाला पर दिग्विजय चौटाला का हमला, सुनिए क्यों कहा- शर्मिंदा अभय चौटाला को होना चाहिए हमें नहीं

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 6:35 PM IST

दिग्विजय चौटाला का अभय चौटाला पर बयान

जेजेपी के नेता दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर हमला बोला. दिग्विजय चौटाला ने एक मामले का जिक्र करते हुए यहां तक कह दिया कि शर्मिंदा अभय चौटाला होना चाहिए हमें नहीं. हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और इनेलो के दोबारा एक होने की चर्चा अक्सर होती रहती है. जब से चौटाला परिवार में टूट हुई और इनेलो से अलग होकर अजय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाई है, तब से ये सवाल अक्सर पूछा जाता है. दोनो पार्टी और परिवार के नेता इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हैं.

सिरसा: जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने एक बार फिर इस मामले पर चाचा अभय चौटाला पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इसका जिक्र सिर्फ 25 सितंबर के आस पास क्यों होता है. दरअसल 25 सितंबर को देवीलाल जयंती होती है. इस दिन को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) बड़े स्तर पर मनाती है. इनेलो की रैली में राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाता है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ये एक फॉर्मूला है इनेलो वालों का, कि वो जगह-जगह जाकर इसका प्रचार करें कि जेजेपी इनेलो में शामिल होगी, ताकि वो लोगों को बरगलाकर अपनी रैली में बुला सकें.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जहां तक परिवार में माफी की बात है तो मैं मानता हूं कि बड़ों से माफी मांगने में कभी किसी को गुरेज नहीं होना चाहिए ना ही हमें कभी रहा. ओपी चौटाला साबह हमारे आदरणीय रहे हैं हमें उनसे कभी भी माफी मांगने में गुरेज नहीं हुआ. लेकिन अभय चौटाला भी अजय चौटाला से माफी मांगें क्योंकि जब अजय चौटाला को पार्टी से निकाला गया तब वो जेल में थे. और उनको निकालने का फैसला अभय जी का था. जिसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए ना कि हमें.

चाचा अभय चौटाला पर दिग्विजय चौटाला का हमला, सुनिए क्यों कहा- शर्मिंदा अभय चौटाला को होना चाहिए हमें नहीं

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जजपा के स्थापना दिवस (Digvijay Chautala on foundation day rally) पर हरियाणा में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में हमारी सहयोगी दल बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा. दिग्विजय चौटाला ने बताया कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है.

दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल होंगे. दिग्विजय चौटाला ने 9 दिसंबर होने वाली जेजेपी की स्थापना दिवस रैली (JJP Foundation Day Rally) को ऐतिहासिक बनाने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि इस रैली को कामयाब बनाने के लिए जजपा के नेता हरियाणा के लोगों के बीच जाकर उन्हें भी इस रैली में आने के लिए निमंत्रण दे रहे है. दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के इतिहास में ऐसी रैली नहीं हुई होगी.

ये भी पढ़ें- जेजेपी की स्थापना दिवस रैली के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण, दिग्विजय का दावा- इस बार ऐतिहासिक होगी रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.