ETV Bharat / state

नशे का गढ़ बन रहा सिरसा, सीएम भी जता चुके हैं चिंता, लोगों ने लगाई सकारात्मक एक्शन की गुहार

author img

By

Published : May 31, 2022, 2:05 PM IST

increasing intoxication in Sirsa
नशे का गढ़ बन रहा सिरसा

जिला सिरसा के बेगू गांव के लोगों ने जिले में बढ़ रहे नशा तस्करों (increasing intoxication in Sirsa) के खिलाफ एसपी सिरसा से मुलाकात की और इस विषय में जल्द सकारात्मक एक्शन लेने की गुहार लगाई (Begu village people met SP) है. पढ़ें पूरी खबर...

सिरसा: हरियाणा में लगातार नशे का काला कारोबार बढ़ता जा रहा (increasing intoxication in Sirsa) है. इसी के चलते मंगलवार को जिला सिरसा के बेगू गांव के लोगों ने जिले में बढ़ रहे नशा तस्करों के खिलाफ एसपी सिरसा से मुलाकात की और इस विषय में जल्द सकारात्मक एक्शन लेने की गुहार लगाई (Begu village people met SP) है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर भी नशा तस्करों से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं और पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर भी सवाल उठाए है. उनका कहना है कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि गांव बेगू में नशा हर जगह बिक रहा है जो काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बढ़ते नशे के कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है. देश का भविष्य बरबाद हो रहा है. ऐसे में सरकार को नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना चाहिए और नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

ग्रामीणों ने कहा कि वे कई बार सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर चुके हैं लेकिन उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि शिकायत पर पुलिस आ भी जाए तो कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करती. उन्होंने कहा कि जिले में नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं और कई बच्चे नशा करने के कारण अपाहिज भी हो चुके हैं.

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी यहां पर बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मान चुके हैं कि उनकी सरकार नशा तस्करी के मामले में फेल हो चुकी है. प्रगति रैली में मुख्यमंत्री खुद अपने मुंह से यह मान चुके हैं कि सिरसा में नशा तस्करी के हालात बहुत बदतर हैं. उन्होंने स्वयं कहा है कि सिरसा में इस साल 24 मौत केवल नशे की वजह से हो चुकी है हलांकी यह आंकड़ा सैकड़ों में है.

ये भी पढ़ें: Bjp Rally In Sirsa: सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रगति रैली, गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.