ETV Bharat / state

Anurag Dhanda on Haryana Election 2024: अनुराग ढांडा बोले- हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी AAP, विरोधियों का होगा सूपड़ा साफ

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 17, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 8:19 PM IST

Anurag Dhanda on Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वो 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी राजनीतिक पार्टियों का सूपड़ा साफ करेंगे.

Anurag Dhanda In Sirsa
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बोले AAP नेता अनुराग ढांडा

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में होने है. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि 90 की 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. इसके अलावा, पार्टी का संगठन चुनाव में इतना मजबूती से लड़ेगा कि अन्य राजनीतिक पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. ये बात AAP नेता अनुराग ढांडा की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें: Controversy Over Hpsc Results: एचपीएससी के रिजल्ट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का सरकार पर निशाना, बोले- दलित विरोधी है सरकार

बता दें कि मंगलवार को आप नेता अनुराग ढांडा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के लिए सिरसा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन सबसे बड़ा संगठन है. ढांडा ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी संगठन को और भी ज्यादा मजबूत किया जाएगा, जिसके लिए पार्टी प्रयास कर रही है. इसके अलावा, ढांडा ने दावा किया है कि कार्यकर्ताओं को 2024 में सरकार बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं.

अनुराग ढांडा ने सीएम मनोहर लाल पर मुफ्तखोरी को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम को 4 हजार यूनिट बिजली फ्री मिलती है, सीएम मनोहर लाल को गाड़ी और घर फ्री में मिला है, हेलीकॉप्टर फ्री में मिला है. प्लेन और ट्रेन की फ्री यात्रा करते हैं, तो सबसे ज्यादा मुफ्तखोर तो सीएम खुद हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम आदमी पार्टी पर मुफ्त में रेवड़ियां बांटने का आरोप लगाया था. सीएम के इसी बयान पर ढांडा ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों को आम आदमी पार्टी फ्री में और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देकर रहेगी. ढांडा ने दावा किया है कि 2024 में हरियाणा में बिजली फ्री और 24 घंटे मिलेगी. हरियाणा में 24 में फ्री और वर्ल्ड क्लास इलाज भी मिलेगा. हरियाणा में बढ़ते आम आदमी पार्टी के संगठन को तोड़ने की हिम्मत भाजपा, कांग्रेस, इनैलो और जजपा में नहीं है.

ये भी पढ़ें: HPSC Result 2023: हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, अनिल कुमार ने किया टॉप

Last Updated :Oct 17, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.