ETV Bharat / state

सिरसा: आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रॉपर्टी मालिक ने लगाया ताला, कर्मचारियों के सामने खड़ी हुई मुसीबत

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:14 PM IST

विभाग ने सिरसा में आंगनवाड़ी केंद्र का किराया नहीं भरा है. यही कारण है कि अब आंगनवाड़ी वर्करों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. आंगनवाड़ी वर्करों का कहना है कि वो ऐसे काम नहीं कर सकते.
sirsa aanganwadi workers protest
sirsa aanganwadi workers protest

सिरसा: शनिवार को सिरसा में आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि 14 महीने से विभाग की ओर से आंगवाड़ी केंद्र का किराया नहीं दिया गया है. यही कारण है कि प्रॉपर्टी मालिक ने केंद्र के बाहर ताला लगा दिया है. ऐसे में वो काम नहीं कर सकते.

आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रॉपर्टी मालिक ने लगाया ताला, कर्मचारियों के सामने खड़ी हुई मुसीबत

ये भी पढ़ें- आंगनवाड़ियों को प्ले-वे में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू, आशा वर्कर्स को दी जा रही है ट्रैनिंग

आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि विभाग किराया नहीं भर रहा है इसमें उनकी क्या गलती है. उन्होंने बताया कि रोज प्रॉपर्टी मालिक आंगनवाड़ी वर्करों को बेइज्जत करता है और कहता है विभाग किराया नहीं दे रहा तो तुम लोग दो. प्रॉपर्टी मालिक कहता है कि अगर किराया नहीं दिया तो केंद्र नहीं खुलेगा.

ये भी पढे़ं- यमुनानगर: महिला थाना डीएसपी ने महिलाओं को दी 'दुर्गा शक्ति एप' की जानकारी

आंगनवाड़ी वर्करों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों की ओर से उनपर दबाव बनाया जा रहा है. रोजाना कहा जाता है कि केंद्र खोलकर काम करो. विभाग के अधिकारी वर्करों की बात सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके पास ना रजिस्टर है और ना बैठने की जगह, ऐसे में वो काम कैसे करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.