बाइक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, रोहतक और सोनीपत में 10 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

author img

By

Published : May 25, 2023, 6:55 PM IST

Three bike thief accused arrested in Rohtak

रोहतक में पुलिस ने बाइक चोर के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों ही आरोपी सोनीपत जेल में अन्य मामले में भी बंद थे. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

रोहतक: रोहतक जिला पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने की 3 वारदात में शामिल रहे 2 आरोपियों और चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी किसी अन्य मामले में सोनीपत जेल में बंद थे. वीरवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रोहतक के रिठाल नरवाल गांव का तेजपाल 29 अप्रैल को किसी काम से हुडा सिटी पार्क आया था. उसने पार्क के बाहर दीवार के साथ मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. फिर वह अंदर चला गया. कुछ देर बाद लौटा तो मोटरसाइकिल चोरी हुई मिली. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया गया था.

एसएचओ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच टीम को जानकारी मिली कि चोरी की इस वारदात में सोनीपत जिला के गोहाना के उत्तम नगर का अर्पित उर्फ विजू व गोहाना के देवीपुरा का रोशन उर्फ बच्ची शामिल थे. ये दोनों सोनीपत के जागसी गांव के कुलबीर उर्फ टोनी को चोरी की गई. मोटरसाइकिल बेच देते थे. तीनों फिलहाल गोहाना क्षेत्र से चोरी की किसी अन्य वारदात में गिरफ्तार के बाद सोनीपत जेल में बंद थे. जिसके बाद कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत

एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए इन आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. सोनीपत और रोहतक में चोरी की 10 वारदातों में ये शामिल रहे हैं. हुडा सिटी पार्क के बाहर मोटरसाइकिल चोरी के अलावा सिविल लाइन पुलिस स्टेशन क्षेत्र से दो और चोरी की वारदात की थी. पुलिस ने चोरी की गई तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.