कांग्रेस के तीन नारों पर विपक्ष हावी, नांदल बोले- हरियाणा में है 10-12 कांग्रेस

author img

By

Published : Mar 23, 2019, 11:29 PM IST

इनेलो जिला अध्यक्ष सतीश नांदल ने संतरे के उदाहरण से कांग्रेस का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि जैसे संतरा बाहर से एक और अंदर से अलग होता है. वैसे ही कांग्रेस में फूट है.

रोहतक: कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कांग्रेस में आपसी फूट को मिटाने के लिए लिया गया तीन नारों के फैसले पर विपक्ष नेता सतीश नांदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में एक से ज्यादा कांग्रेस है. इनेलो जिला अध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि कमेटी बनाकर कांग्रेस ने ये बता दिया कि हरियाणा में 10-12 कांग्रेस है.

उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हुड्डा मुख्यमंत्री थे तब खुद से सब करने की कोशिश करते थे और आज वो खुद को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के बारे में नांदल ने कहा कि वह गली-गली घूम रहे है. वो किसी के दुख में तो आए नहीं अब एक-एक के घर भी जाएं तो जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.

इनेलो जिला अध्यक्ष सतीश नांदल

उन्होंने कहा कि तीन नारों का फैसला तमाम नेताओं को ये बताने के लिए किया गया है, जिससे कांग्रेस के नेताओं को उनका वजूद बताया जा सके. उन्होंने कहा हरियाणा कांग्रेस में सभी नेता शून्य है.

गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया है, कि कांग्रेस की सभा में सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के अलावा और कोई नारा ना लगे. अगर ऐसा होता है तो उस नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि उसकी टिकट भी कट सकती है.

 रोहतक:-कांग्रेस के तीन नारो पर विपक्ष हावी।

इनेलो के जिला अध्यक्ष ने कहा हरियाणा में एक से ज्यादा कांग्रेस।

एंकर रीड़:-कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा कांग्रेस में आपसी फूट को मिटाने के लिए लिया गया तीन नारो के फैसले पर विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरियाणा में एक से ज्यादा कांग्रेस है,इनेलो के जिला अध्यक्ष सतीश नांदल ने कहा कि अब कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी का काम अलग अलग नेताओ को एक करना और जनता को दिखाना मात्र है लेकिन जनता जानती है कांग्रेस में फुट है।उन्होंने कहा तीन नारो का फैसला तमाम नेताओ को ये बताने के लिए किया गया है ताकि कांग्रेस के नेताओ को उनका वजूद बताया जा सके,उन्होंने कहा हरियाणा कांग्रेस में सभी नेता शून्य है।
गौरतलब है कि आज आज दिल्ली में कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया है कि कांग्रेस की सभा में सोनिया गांधी जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के इलावा ओर कोई नारा ना लगे अगर ऐसा होता है तो उस नेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी यहां तक कि उसकी टिकट भी कट सकता है।

बाइट:-सतीश नांदल,इनेलो जिला अध्यक्ष।

Download link 
1 file 
ROHTAK REACTION SATISH NANDAL.wmv
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.