ETV Bharat / state

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का ऐलान, 27 मई को प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे सभी कर्मचारी

author img

By

Published : May 8, 2022, 5:40 PM IST

sarva karamchari sangh haryana
sarva karamchari sangh haryana

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) ने 27 मई को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इसके अलावा उन्होंने बाकी संगठनों के प्रदर्शन को भी समर्थन देने का ऐलान किया.

रोहतक: हरियाणा सरकार ने ठेका कर्मियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (sarva karamchari sangh haryana) ने मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते रोहतक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने बैठक की. जिसमें फैसला किया गया कि हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर 27 मई को प्रदर्शन किया जाएगा.

बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने की. पुरानी पेंशन को बहाल करने, छंटनीग्रस्त कर्मियों की बहाली, खाली पड़े लाखों पदों पर नियमित भर्ती करने और विभिन्न सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने के मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने नगर पालिका कर्मचारी संघ की 23 और 24 मई की प्रदेशव्यापी हड़ताल, स्वास्थ्य विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के 19 मई के प्रदर्शन को भी समर्थन दिया.

इसके अलावा हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टर स्टाफ एसोसिएशन के 15 मई के शिक्षा मंत्री के आवास पर होने वाले प्रदर्शन और 15 जून को ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशनज वर्कर यूनियन के बिजली मंत्री के सिरसा आवास पर होने वाले प्रदर्शन का भी पुरजोर समर्थन किया है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि सरकार लाखों अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बजाय कौशल रोजगार निगम में धकेल कर गुलाम बनाना चाहती है.

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ हो गई है कि वो ना तो रेगुलर करने की नीति बनाना चाहती है और न ही समान काम समान वेतन देना चाहती है. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को तो मुख्यमंत्री विधानसभा में ही खारिज कर चुके हैं. वहीं, कोरोना महामारी के दौर में भर्ती किए गए कोविड कर्मचारियों समेत स्वास्थ्य ठेका कर्मियों व पीटीआई के साथ वायदा करके वापस ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है. इसी के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का फैसला किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.