ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 4:45 PM IST

rohtak wanted gangster arrest
rohtak wanted gangster arrest

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने वांटेड बदमाश विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार कर लिया है. मटरी का संबंध लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े पंजाब के गोल्डी बराड़ गैंग से रहा है.

रोहतक: जिला पुलिस ने सैमाण गांव में हुए हत्याकांड व रंगदारी के एक मामले में वांटेड विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार (rohtak wanted gangster arrest) कर लिया है. उसके एक साथी को पहले पकड़ा गया और फिर उसी की मुखबरी पर मटरी की गिरफ्तारी हुई. मटरी ने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर प्रोपर्टी डीलर सुरेंद्र उर्फ सुंदर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. इसके अलावा मटरी हत्या की दो व दुराचार की एक वारदात में फरार चल रहा था. पुलिस ने मटरी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मटरी का संबंध लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े पंजाब के गोल्डी बराड़ से रहा है. बराड़ फिलहाल कनाडा में बताया जा रहा है.

सैमाण गांव में पिछले साल 23 दिसंबर को टेलर अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में सैमाण के ही विकास उर्फ मटरी का नाम सामने आया था. मटरी ने खुद भी फेसबुक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा वो कई अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. वर्ष 2015 में हुए दुराचार के एक मामले में भी उसका नाम सामने आया था. वहीं, रंगदारी के एक मामले में भी मटरी की भूमिका रही है.

दरअसल महम निवासी सुरेंद्र उर्फ सुंदर दलाल के पास 15 मार्च को किसी अज्ञात नंबर से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम मटरी पहलवान बताते हुए 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. सुरेंद्र ने कॉल काट दी, लेकिन बार-बार कॉल आती रही. फिर दूसरे नंबर से व्हट्सएप पर ऑडियो रिकॉर्डिंग आई. जिसमें 50 लाख रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. महम पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया था. एसपी उदय सिंह मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महम एएसपी हेमेंद्र कुमार मीना की अगुवाई में जांच टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में हॉरर किलिंग के मामले में 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

इसके बाद पुलिस जांच टीम ने सैमाण निवासी विकास उर्फ मटरी को हिसार के उकलाना और उसके साथी सोनू को सैमाण से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विकास उर्फ मटरी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2018 में जमानत पर जेल से बाहर आया था, इसके बाद वह फरार हो गया और इस दौरान साथियों के साथ मिलकर 2 हत्या की और रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया. सोनू और विकास उर्फ मटरी की गहरी दोस्ती है. फरारी के दौरान विकास कई बार सोनू के पास ही रहा. सोनू अपने परिवार सहित पिछले करीब 7 साल से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की आदर्श कालोनी में रह रहा है और प्राइवेट कंपनी में क्रेन चलाने का काम करता है.

सुरेंद्र के पास विकास उर्फ मटरी ने फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद दूसरे नंबर से कॉल कर सोनू ने विकास का नाम लेकर सुरेंद्र से रंगदारी मांगी. सैमाण में विकास उर्फ मटरी ने वर्ष 2015 में अपने साथी सुमित, नितिन व अमन के साथ मिलकर गांव के ही 9 साल के लड़के को डरा धमका कर दुराचार किया था. कोर्ट ने 19 जनवरी 2017 को मटरी व सुमित को 10 साल की सजा सुनाई थी. जिसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की गई थी.

ये भी पढ़ें- हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

वर्ष 2018 में होईकोर्ट के आदेश पर मटरी जेल से जमानत पर बाहर आ गया. वर्ष 2020 में सैमाण गांव में नितिन, अमन व कई अन्य मिलकर मटरी और उसके भाई अमित के साथ मारपीट की थी. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन मटरी ने इसी बात की रंजिश रखते हुए 16 जून 2021 को नितिन के भाई रोहित और 23 दिसंबर 2021 को एक अन्य अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थी. इसके बाद पुलिस ने मटरी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.