ETV Bharat / state

ड्यूटी पर गया BSF का सिपाही 12 दिन से लापता, परेशान पत्नी ने SP से लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:50 PM IST

रोहतक से ड्यूटी पर गया एक बीएसएफ सिपाही (BSF constable missing from Rohtak) लापता हो गया. सिपाही के बारे में कोई सूचना नहीं मिलने से परेशान पत्नी ने रोहतक एसपी को इस संबंध में शिकायत दी है. पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rohtak latest News BSF constable missing from Rohtak Shivaji Colony Police Station Rohtak
Rohtak latest News: ड्यूटी पर गया BSF का सिपाही 12 दिन से लापता

रोहतक: शहर की राजेंद्र कॉलोनी से श्रीनगर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के लिए गए बीएसएफ का सिपाही लापता होने का मामला सामने आया है. इस सिपाही के बारे में 12 दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सिपाही न तो ड्यूटी पर पहुंचा है और न ही वापस घर लौटा है. इस मामले में सिपाही की पत्नी ने एसपी रोहतक को शिकायत दी है. एसपी के आदेश पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में बीएसएफ सिपाही की गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार राजेंद्र कॉलोनी निवासी अमित कुमार बीएसएफ में सिपाही के पर पर कार्यरत हैं. इन दिनों उनकी पोस्टिंग श्रीनगर के कुपवाड़ा में है. वह कुछ दिनों पहले छुट्टी पर घर आए हुए थे. 23 जनवरी को छुट्टी खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे वह घर से ड्यूटी पर जाने के लिए रोहतक रेलवे स्टेशन गए थे. इस दौरान अमित के पास उनका मोबाइल फोन नहीं था.

पढ़ें: कैथल में मृतक के नाम पर खुलवाया खाता, 15 लाख रुपये तक किया लेनदेन, ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, एक महीने पहले उसका मोबाइल फोन गुम हो गया था और वह पत्नी रीतू का ही मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे थे. अमित ने पत्नी से कहा था कि वह कुपवाड़ा पहुंचने पर अपना मोबाइल नंबर शुरू करवा लेगा. री​तू ने 25 जनवरी को अमित के बारे में पूछताछ करने के लिए बीएसएफ में उनके साथी सिपाही धर्मेंद्र को फोन किया था. धर्मेंद्र ने उन्हें बताया कि अमित ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है.

पढ़ें: फतेहाबाद में लुटेरी दुल्हन पर केस दर्ज, गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर ह​रकत में आई पुलिस

इस पर रीतू ने अपने स्तर पर रिश्तेदारियों व परिचितों के यहां अमित के बारे में पूछताछ की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है. कई दिनों तक वह परेशान रही और पति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने एसपी रोहतक को इस बारे में शिकायत दी. एसपी के आदेश पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में आीपीसी की धारा 346 के तहत गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.