ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का आरोपी इनामी बदमाश गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं हत्या समेत कई संगीन मामले

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:06 PM IST

रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग (Firing on Contractor in Rohtak) का आरोपी एक इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया है. पकड़े गये बदमाश पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Firing on Contractor in Rohtak
Bahu Akbarpur Police Station Rohtak

रोहतक: जिले के गद्दी खेड़ी गांव में ठेकेदार पर जानलेवा हमला और अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात में शामिल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेशकर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है. इस आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. इससे पहले इस मामले में 8 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप

गौरतलब है कि 7 मार्च 2023 को गद्दी खेड़ी गांव में एक ठेकेदार आशीष उर्फ आशू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई थी. हालांकि ठेकेदार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया था. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन रोहतक (Bahu Akbarpur Police Station Rohtak) में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने बताया था कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है. करीब 8 महीने पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे. आशीष का अजय के पास आना जाना है. इसी बात पर राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन उसे लगातार जान से मारने की धमकी देते थे.

ये भी पढ़ें- रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल

7 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट पर आशीष के पास एक व्वहट्सएप नंबर से कॉल आई. इसके बाद राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन ने बात की और धमकी दी कि आज उसे जान से मार देंगे. आशीष उसके बाद घर पर सो गया. रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन उसके घर पर आए और आवाज दी. आशीष बाहर निकलकर आया तो उन दोनों के साथ करीब 2 दर्जन युवक और भी थे. जैसे ही आशीष गेट पर पहुंचा तो उसे जान से मारने के मकसद से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. वो किसी तरह से जान बचाकर अंदर भागा. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर

बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 307, 506 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया गया था. एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी थी. प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि जांच टीम ने 5 हजार रूपए के इनामी आरोपी रोहतक के खिडवाली गांव निवासी आशीष उर्फ खत्री को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ हत्या व अवैध हथियार रखने के 6 केस दर्ज हैं. उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, 8 साल पहले घोषित हुआ था भगोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.