ETV Bharat / state

रोहतक वासियों को रेल मंत्रालय का नये साल का तोहफा, राम लला के दर्शन के लिए मिली ट्रेन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2023, 11:42 AM IST

Railway Ministers gift
राम लला के दर्शन के लिए मिली ट्रेन

Railway Ministers gift: रेल मंत्रालय ने रोहतक वासियों को नये साल का तोहफा दिया है. अब रोहतक राम लला के दर्शन के लिए रेल मार्ग के जरिए अयोध्या से जुड़ गया है. रेल मंत्रालय इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

रोहतक: नये साल में रेल मंत्रालय ने रोहतक वासियों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है. रोहतर अब रेल मार्ग के जरिए अयोध्या से जुड़ गया है. रेल मंत्रालय ने एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी दे दी है. सांसद अरविंद शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

रेल मंत्रालय का तोहफा: रेल मंत्रालय ने रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा की मांग पर रोहतक से अयोध्या रेलव रुट पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीजेपी सांसद ने इसके लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. सांसद अरविंद शर्मा ने अक्टूबर माह मे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी और रेल मंत्री से मांग की थी कि रोहतक को अयोध्या से जोड़ा जाए. रेल मंत्रालय ने सांसद की मांग पर को गंभीरता से लिया और रोहतक से अयोध्या तक ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी.

राम भक्तों में खुशी की लहर: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक्सप्रेस ट्र्रेन की सौगात मिलने से राम भक्तों में खुशी की लहर दौर गयी है. लोगों ने इसके लिए रेल मंत्री और सांसद को धन्यवाद दिया है. राम भक्तों ने सांसद के प्रति अपना आभार जताया है.

सांसद ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद: रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक अयोध्या रेलवे रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी देने पर रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है. सांसद ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार बीजेपी काम करती है. सांसद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि रेल मंत्री ने उनकी बात मानी और रोहतक से सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन को मंजूरी दे दी. इसके कारण रोहतक निवासियों को राम लला के दर्शन में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SYL की बैठक बेनतीजा, पंजाब अपने रुख पर कायम, मनोहर ने कहा- मान हैं कि मानते नहीं

ये भी पढ़ें: SYL पर बोले पंजाब के पंचायत मंत्री भुल्लर, हरियाणा और हिमाचल को मिलाकर बना जाये महा पंजाब, हमारे किसानों के पास खुद पानी नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.