ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 12:11 PM IST

गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथियों के ठिकानों पर हरियाणा पुलिस ने एक साथ दबिश (Police raid in Rohtak) दी है. रोहतक में पुलिस की छापेमारी जिले के दस से अधिक स्थानों पर की गई.

Police raid in Rohtak
गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर की रेड

रोहतक: हरियाणा पुलिस की कई टीमों ने शनिवार को गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी रिटोली निवासी साहिल के निवास स्थान और रिश्तेदारों व साथियों के अन्य ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. यह रेड रोहतक में रिटोली गांव के अलावा गुढान, सुडाना, बेरी, मांडौठी, भाली आनंदपुर, बवाना दिल्ली, छारा झज्जर, भैंसवान, सोनीपत व अन्य स्थानों पर की गई. हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं.


पुलिस ने करीब दो महीने पहले भी हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर दिल्ली व हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर रेड की थी. इस दौरान पुलिस ने अनेक जरूरी दस्तावेज बरामद किए थे. उस समय भी हिमांशु उर्फ भाऊ की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. रोहतक में गांव रिटोली निवासी हिमांशु भाऊ ने कम उम्र में ही पहली बार गांव के ही एक युवक पर गोली चलाई थी.

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी पुलिस ने गैंगस्टरों के ठिकानों पर मारा छापा, पांच वांछित गिरफ्तार, पुरानी करेंसी और भारी मात्रा में असलहा बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार करके उसे बाल सुधार गृह में भी भेजा था, लेकिन वह वहां से फरार हो गया था. हिमांशु का संबंध नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से भी है. हालांकि बाद में उसने खुद का गैंग बना लिया. अब इस गैंग के गुर्गे पिछले कुछ दिनों से फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रोहतक पुलिस की रेड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर सर्च करने के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें : NIA Raid In Haryana: हरियाणा में गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, 5 से 6 घंटे चली कार्रवाई


हिमांशु उर्फ भाऊ का आपराधिक रिकॉर्ड: हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधड़ी, फिरौती आदि के केस दर्ज हैं. हिमांशु उर्फ भाऊ को पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 लाख 55 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है. जिला रोहतक पुलिस ने हिमांशु पर एक लाख रुपए और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है. गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और विदेश फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.