ETV Bharat / state

कांग्रेस में गुटबाजी के बीच बोले हुड्डा, PCC प्रधान और CLP लीडर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव, जनता और विधायक तय करेंगे CM चेहरा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 9:51 PM IST

Bhupendra Hooda on Haryana Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, PCC प्रधान और CLP लीडर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी कई मुद्दों पर घेरा है.

Bhupendra Hooda on Haryana Election 2024
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर भूपेंद्र हुड्डा

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है. उन्होंने ऑब्जर्वरों की मीटिंग में हुए विवाद और हंगामे की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी बात रखता है तो आप उसे हंगामा नहीं कह सकते हैं. सभी को अपनी-अपनी बात रखने का अधिकार होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Crime Free Laws: हरियाणा सरकार 319 कानूनों को करेगी अपराध मुक्त, ना FIR होगी ना जेल, केवल लगेगा जुर्माना

दरअसल, शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदय भान हैं, वह खुद विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि सीएम पद का दावेदार कौन है ये प्रदेश की जनता और विधायक तय करेंगे.

हुड्डा ने एक देश एक चुनाव पर कहा कि देश में 1967 से पहले एक साथ चुनाव होते थे. इसमें कोई नई बात नहीं है. 1967 के बाद कई कारणों से अलग-अलग समय पर चुनाव होने लगे. लेकिन अब सरकार अचानक से यह फैसला लागू करना चाहती है, जबकि चुनाव को मात्र 6 महीने का ही समय बचा हुआ है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अगर नियम लागू करना ही था तो 9 साल से भाजपा कहां थी.

इसके अलावा, हुड्डा ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं किया है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने का दावा किया था, वो नहीं बनी. बीजेपी ने मेट्रो में इंच भर का भी विकास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है. प्रदेश का कर्ज भी बढ़ गया है. जिसके कारण जनता परेशान है और जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ही बनेगी. बीजेपी ने विकास के नाम पर जनता से खिलवाड़ किया है.

ये भी पढ़ें: CM Manohar Lal in Hisar: पदमा योजना के तहत हिसार में विकसित होगा औद्यागिक क्षेत्र, MSME को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.