ETV Bharat / state

Protest Against Bond Policy in Haryana: हरियाणा में बांड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे MBBS छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम खून से लिखा पत्र

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:58 PM IST

MBBS Students Wrote Letters With Blood
एमबीबीएस छात्रों ने लिखा खून से पत्र

हरियाणा में बांड पॉलिसी (Protest Against Bond Policy in Haryana) के खिलाफ आंदोलन कर रहे पीजीआईएमएस के एमबीबीएस विद्यार्थियों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम खून से पत्र लिखा. इस पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से न्याय मांगा गया है. एमबीबीएस विद्यार्थियों का कहना है कि वे पिछले 51 दिन से बांड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है और जिद पर अड़ी हुई है.

रोहतक: एमबीबीएस विद्यार्थियों के आंदोलन के 51 दिन होने पर पीजीआईएमएस रोहतक (Students protest at PGIMS Rohtak) में डायरेक्टर ऑफिस के बाहर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जुटे. जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा भी शामिल हुए. इस दौरान तय किया गया कि राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखा जाए. एमबीबीएस विद्यार्थी अनुज का धरनास्थल पर ही खून निकाला गया और राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा गया.

एमबीबीएस विद्यार्थी पंकज बिट्टू व प्रिया कौशिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के लिए दोबारा समय मांगा है. उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण चाहिए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. इसी के साथ दूसरे राज्य में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और उसके साथ बांड पॉलिसी से संबंधित स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इससे पहले प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक वीसी को पत्र सौंपा था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि जब तक सरकार बांड पॉलिसी को रद्द नहीं कर देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि हरियाणा में बांड पॉलिसी (Bond Policy in Haryana) के खिलाफ पीजीआईएमएस में एक नवंबर से आंदोलन की शुरूआत हुई थी.

MBBS Students Wrote Letters With Blood
पत्र लिखने के लिए खून निकालते छात्र.

सर्व कर्मचारी संघ ने बांड पॉलिसी के खिलाफ दिया धरना- सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई ने बांड पॉलिसी के विरोध में बुधवार को लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. इस धरने के माध्यम से इस पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग प्रदेश सरकार से की गई. इस धरने की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिवाच ने की. उन्होंने कहा कि यह बांड पॉलिसी विद्यार्थियों के पक्ष में नहीं है, सरकार को इस पॉलिसी को रद्द कर और विद्यार्थियों की मांगों को पूरा कर गतिरोध को खत्म करना चाहिए.

MBBS Students Wrote Letters With Blood
छात्रों के समर्थन में नारेबाजी करते सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य.

आम आदमी पार्टी ने किया आंदोलन का समर्थन- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने पीजीआईएमएस में धरनास्थल पर पहुंचकर एमबीबीएस विद्यार्थियों के आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने धरने पर बैठे विद्यार्थियों की हौंसलाअफजाई की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस संघर्ष में साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अहंकार में पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी की, एक साल के अंदर कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की गारंटी

Last Updated :Dec 21, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.