ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो का एक भी विधायक नहीं आएगा: अजय चौटाला

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:51 PM IST

Ajay Chautala on INLD
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला

हरियाणा में इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. अभी से नेताओं की बयानबाजियां भी इसको लेकर शुरू हो गई है. गुरुवार को रोहतक में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने इनेलो पर जमकर निशाना साधा है.

अजय चौटाला का छोटे भाई अभय चौटाला पर तंज

रोहतक: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के तीसरे मोर्चे के गठन के दावे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कटाक्ष किया कि तीसरे मोर्चे के गठन में कोई प्रगति हुई क्या?. कोई एक कदम आगे बढे हैं? क्या उन्हें तो तीसरा क्या?. कोई दूसरा मोर्चा ही नहीं लगता. दरअसल ओमप्रकाश चौटाला हर समय देश में तीसरे मोर्चे की वकालत करते रहे हैं. इसी पर अजय चौटाला की प्रतिक्रिया आई है.

गुरुवार को अजय चौटाला ने रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और संगठन के बारे में चर्चा की है. साथ ही 10 मार्च को सिरसा में दिग्विजय चौटाला के विवाह समारोह का न्योता दिया. इसी के साथ जेजेपी नेता ने पत्रकारों की ओर से इनेलो के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तो इनेलो का एक भी विधायक नहीं आएगा. अजय चौटाला ने इनेलो नेता व अपने छोटे भाई अभय चौटाला पर झूठ बोलकर प्रदेश की जनता और हरियाणा विधानसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया.

इनेलो नेता अभय चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के पास उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कंपनी की जमीन होने का दावा किया था. जिस पर अजय चौटाला ने कहा कि एक ओर एयरपोर्ट अथॉरिटी की जमीन है. दूसरी ओर वो फोरेस्ट लैंड है. ऐसे में अभय चौटाला का बयान गुमराह करने वाला है. अभय चौटाला की यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सबको अधिकार है. पहले भी कई लोग यात्रा कर चुके हैं, वे भी कर लेंगे. चौटाला परिवार के दोबारा एक होने के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह तो बड़ों का काम है.

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के संदर्भ में जेजेपी नेता ने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी संगठन को तो जोड़ ले, लोगों को जोड़ने की बात बाद में करें. हालांकि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लडने की बात कही. लेकिन फिर भी कहा कि सभी 10 लोकसभा सीट और 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडने के हिसाब से तैयारी की जा रही है. सीटों के तालमेल पर कहा कि जब चुनाव आएगा तब आपस में बैठकर तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: भिवानी बोलेरो मामला: मानेसर के बाद भिवानी में महापंचायत, विहिप ने निष्पक्ष जांच की मांग की

अजय चौटाला ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा विधानसभा में माफी मांग चुके हैं. ई-टेंडरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे सरकार से अनुरोध करेंगे, कि इस पर पुनर्विचार करें. बुढापा पेंशन के मुद्दे पर अजय चौटाला ने कहा कि सरकार बजट अनुसार बढा रही है. उनका प्रयास है कि जनता से जो वादा किया था, उस टारगेट तक पहुंचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सिरसा में आमरण अनशन पर बैठा वृद्ध किसान, मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन जारी रखने की दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.